विश्व बैंक के प्रमुख के लिए अजय बंगा को समर्थन देने को लेकर चीन का रुख संदेहास्पद, बाइडेन ने किया है नामित

चीन ने बुधवार को जाने-माने भारतवंशी उद्यमी अजय बंगा को विश्व बैंक की अगुआई को लेकर समर्थन पर संदेह जताया। उसने कहा है कि उसके लिये योग्यता के आधार पर अन्य संभावित उम्मीदवारों को समर्थन देने का विकल्प खुला है। File Photo

By AgencyEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2023 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2023 12:03 AM (IST)
विश्व बैंक के प्रमुख के लिए अजय बंगा को समर्थन देने को लेकर चीन का रुख संदेहास्पद, बाइडेन ने किया है नामित
विश्व बैंक के प्रमुख के लिए अजय बंगा को समर्थन देने को लेकर चीन का रुख संदेहास्पद।

बीजिंग, पीटीआई। चीन ने बुधवार को जाने-माने भारतवंशी उद्यमी अजय बंगा को विश्व बैंक की अगुआई को लेकर समर्थन पर संदेह जताया। उसने कहा है कि उसके लिये योग्यता के आधार पर अन्य संभावित उम्मीदवारों को समर्थन देने का विकल्प खुला है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 63 साल के बंगा को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है।

अमेरिका से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बंगा चीन आने वाले हैं और यात्रा के दौरान वह पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के अधिकारियों से मिलेंगे और अपनी उम्मीदवारी के लिए चीन से समर्थन मांगेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन बंगा का का समर्थन करेगा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, 'हमने अमेरिका की तरफ से नामित उम्मीदवार पर गौर किया है, लेकिन अन्य संभावित उम्मीदवारों के लिए भी हमारा विकल्प खुला है।'

उन्होंने कहा कि विश्व बैंक दुनिया में सबसे प्रभावशाली बहुपक्षीय विकास संस्थान है और वैश्विक गरीबी में कमी और विकास के लिहाज से काफी महत्व रखता है। वेनबिन ने कहा, 'विश्व बैंक के एक प्रमुख हिस्सेदार के रूप में चीन अध्यक्ष पद के लिए एक खुली, पारदर्शी और योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया को लेकर सभी पक्षों के साथ काम करने के लिए तैयार है।'

उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में सक्षम प्राधिकरण से पूछना चाहिए। बाइडन ने पिछले महीने घोषणा की थी कि अमेरिका बंगा को विश्व बैंक का नेतृत्व करने के लिए नामित कर रहा है।

chat bot
आपका साथी