अमेरिका की टक्कर में चीन का 'Mother of All Bomb', हल्का और छोटा है लेकिन मारक उतना ही

अमेरिका के बाद अब चीन का दावा है कि उसने भी सबसे विध्वंसक बम (Mother of All Bomb) बना लिया है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 12:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 12:48 PM (IST)
अमेरिका की टक्कर में चीन का 'Mother of All Bomb', हल्का और छोटा है लेकिन मारक उतना ही
अमेरिका की टक्कर में चीन का 'Mother of All Bomb', हल्का और छोटा है लेकिन मारक उतना ही

बीजिंग, एजेंसी। अमेरिका के बाद अब चीन का दावा है कि उसने भी सबसे विध्वंसक बम (Mother of All Bomb) बना लिया है। चीनी के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक शुक्रवार को देश की सबसे बड़ी रक्षा उद्योग कंपनी नॉरिको (NORICO) ने पहली बार इस गैर परमाणु बम का प्रदर्शन किया है।

चीन का दावा है कि अमेरिका वाले बम की तरह परमाणु बम के बाद सबसे ज्यादा तबाही मचाने की क्षमता इस बम में है। चीन की कंपनी नॉरिको ने अपनी वेबसाइट पर इस बम के शक्ति प्रदर्शन का एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें H-6K के जरिए इस बम को आसमान से गिराया गया है और उसके बाद बहुत भी बड़ा धमाका देखने को मिला है। यह पहली बार है, जब किसी बम का शक्ति प्रदर्शन यूं सार्वजनिक किया गया है। 

चीन की ओर से जारी वीडियो का स्क्रीनशॉट।

गौरतलब है कि पिछले साल, जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में उग्रवादियों से लड़ रही थी तो अमेरिका ने आइएसआइएस के ठिकानों पर GBU-43/B बम गिराया था। तब इसे सबसे विध्वंसक बम (Massive Ordnance Air Blast) का नाम दिया गया था। चीन भी अपने इस बम के लिए अमेरिका की तर्ज पर Mother of All Bomb का नाम दे रहा है। हालांकि, यह बम अमेरिका वाले की तुलना में छोटा और हल्का है। 

chat bot
आपका साथी