टाइफून लीकिमा की दस्‍तक से सहमा ड्रैगन, झिंजियांग प्रांत के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट

चीन के मौसम विभाग का दावा है कि टाइफून लीकिमा से शंधाई और आस-पास के प्रांतों में भी भारी बारिश हो सकती है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 11:25 AM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 11:37 AM (IST)
टाइफून लीकिमा की दस्‍तक से सहमा ड्रैगन, झिंजियांग प्रांत के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट
टाइफून लीकिमा की दस्‍तक से सहमा ड्रैगन, झिंजियांग प्रांत के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट
बीजिंग, एजेंसी । चीन ने अपने झिंजियांग प्रांत के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि कुछ घंटों के भीतर यहां भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है। चीन के मौसम विभाग का दावा है कि टाइफून लीकिमा से शंधाई और आस-पास के प्रांतों में भी भारी बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है यह तटीय इलाकों में सक्रिय टाइफून उत्‍तर की ओर बढ़ रहा है।
अलर्ट जारी होने के बाद अधिकारियों ने प्रभावित इलाके का खाली करा लिया है। राज्‍य में ट्रेन और हवाई यात्राओं को स्‍थगित करने का आदेश दिया गया है। झिंजियांग में नौका सेवा को भी रद कर दिया गया है। जहाजों को पोर्ट पर लौटने को कहा गया है। इसके साथ यहां 200 पर्यटकों को बीजी द्वीप से निकाल कर सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया गया है। 
चीन के राष्‍ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि लीकिमा 209 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। राज्‍य के बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्‍यालय ने बुधवार को झिंजियांग, फुजियान, जिआंग्‍सु और शंघाई की नगर पालिकाओं को एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को किसी भी प्राकृतिक आपादा से निपटने के लिए तैयार रहने का कहा गया है।
शुक्रवार को टाइफून ताइवान के तटीय इलाकों में सक्रिय था। इसके चलते यहां का जनजीवन पूरी तरह से अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया। तूफान के चलते सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के साथ सभी स्‍कूलों को बंद कर दिए गए थे।  

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी