चीन ने अमेरिकी पत्रकारों की मान्यता लटकाई, विदेश मंत्रालय का दावा- यूएस नहीं कर रहा चीनी पत्रकारों के साथ सही बर्ताव

अमेरिका में काम कर रहे चीनी पत्रकारों को निशाना बनाए जाने के जवाब में यह कदम उठाया गया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 03:19 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 03:19 PM (IST)
चीन ने अमेरिकी पत्रकारों की मान्यता लटकाई, विदेश मंत्रालय का दावा- यूएस नहीं कर रहा चीनी पत्रकारों के साथ सही बर्ताव
चीन ने अमेरिकी पत्रकारों की मान्यता लटकाई, विदेश मंत्रालय का दावा- यूएस नहीं कर रहा चीनी पत्रकारों के साथ सही बर्ताव

बीजिंग, एजेंसियां। पत्रकार वीजा को लेकर चीन और अमेरिका के बीच फिर ठन गई है। चीन ने अमेरिकी मीडिया संगठनों के कुछ पत्रकारों के प्रेस कार्ड का नवीनीकरण लटका दिया है। अमेरिका में काम कर रहे चीनी पत्रकारों को निशाना बनाए जाने के जवाब में यह कदम उठाया गया है।

सीएनएन ने अपनी वेबसाइट पर एक खबर में बताया है कि चीन में उसके संवाददाता डेविड कल्वर का नाम उन पत्रकारों में शामिल है, जिन्हें प्रेस मान्यता के नवीनीकरण के लिए आवेदन करते समय नई व्यवस्था की जानकारी दी गई। उन्हें आमतौर पर मिलने वाले एक साल के प्रेस कार्ड की जगह अगले दो महीने तक रिपोर्टिंग कर सकने की अनुमति वाला एक पत्र दिया गया है। उन्हें यह भी बताया गया कि यह कदम उनकी रिपोर्टिंग से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि चीनी मीडिया के प्रति ट्रंप प्रशासन के रवैये की प्रतिक्रिया है। वॉल स्ट्रीट जनरल के पत्रकार को भी ऐसा ही पत्र थमाया गया है।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि अगर अमेरिका में चीनी पत्रकारों के साथ सही बर्ताव हो तो चीन को भी अमेरिकी पत्रकारों की खातिरदारी करने में खुशी होगी।

इससे पहले मार्च में अमेरिका ने चीनी मीडिया संगठनों में चीनी नागरिकों की संख्या 160 से घटाकर 100 तक सीमित कर दी थी। तब चीन ने बदले की कार्रवाई करते हुए दर्जनभर अमेरिकी पत्रकारों को निकाल दिया था। इससे पहले, वीजा नवीनीकरण की बजाय कुछ चीनी पत्रकारों को सिर्फ 90 दिनों तक अमेरिका में रुकने की अनुमति दी गई थी। अमेरिका के इसी रवैये से चीन चिढ़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी