चीन: कोयला खदान में दर्दनाक हादसा, पांच खनिकों की मौत; एक की तलाश जारी

पूर्वी चीन के फूज्यान प्रांत में एक कोयला खदान में हुए दर्दनाक हादसे में पांच कर्मचारियों की मौत हो गई है। एक खनिक की तलाश जारी।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 01:09 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 01:09 PM (IST)
चीन: कोयला खदान में दर्दनाक हादसा, पांच खनिकों की मौत; एक की तलाश जारी
चीन: कोयला खदान में दर्दनाक हादसा, पांच खनिकों की मौत; एक की तलाश जारी
बीजिंग, पीटीआइ। पूर्वी चीन के फूज्यान प्रांत में एक कोयला खदान में हुए दर्दनाक हादसे में पांच कर्मचारियों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, कुछ अन्य कर्मचारी अब भी अंदर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि लांग्यान शहर के योंगडिंग जिले में शुक्रवार को स्थानीय कोयला खदान में यह हादसा हुआ है।

जिला विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त खदान के अंदर (भूतल पर) नौ लोग काम कर रहे थे। सरकारी समाचार एंजेसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है और दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि एक अन्य खनिक की तलाश जारी है। इस हादसे के बाद खदान के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।

chat bot
आपका साथी