स्कूलों में पेश करने के लिए बच्चों को यहां मिल रहे नकली अभिभावक

अगर आपको परीक्षा में कम अंक मिले हैं और आप असली अभिभावकों को अध्यापक के सामने ले जाने से सहम रहे हैं तो यहां ऑर्डर कर सकते हैं।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Sat, 09 Dec 2017 11:12 AM (IST) Updated:Sat, 09 Dec 2017 12:26 PM (IST)
स्कूलों में पेश करने के लिए बच्चों को यहां मिल रहे नकली अभिभावक
स्कूलों में पेश करने के लिए बच्चों को यहां मिल रहे नकली अभिभावक

बीजिंग (एजेंसी)। चीन अपनी मैन्युफैक्र्चंरग बादशाहत के बूते हर इंसानी जरूरत के उत्पादों से दुनिया के बाजारों को पाटने में लगा है। सुई से लेकर जहाज तक कोई भी चीन निर्मित चीज, चुटकियों में हाजिर। इसी क्रम में अब वहां पर किराये पर मां-बाप भी दिए जा रहे हैं। इस ट्रेंड की शुरुआत भले ही वहां हो रही है, लेकिन जल्दी ही यह चलन दुनिया भर में फैल सकता है।

दरअसल वहां ऑनलाइन शापिंग वाली वेबसाइटों में इस आशय के विज्ञापन प्रकाशित हुए हैं कि अगर आपको परीक्षा में कम अंक मिले हैं और आप असली अभिभावकों को अध्यापक के सामने ले जाने से सहम रहे हैं तो यहां ऑर्डर कर सकते हैं। चंद रकम चुकाकर आप नकली अभिभावक हासिल कर सकते हैं। एक घंटे के लिए 50 युआन (करीब 500 रुपये) का भुगतान करना होगा। चीन में यह चलन इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि लोग इसे रेंट-मी इकोनॉमी का नाम देने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : बताइये इनमें से कौन सी है 2017 की बेस्‍ट कॉमेडी वाइल्‍डलाइफ तस्‍वीर

chat bot
आपका साथी