चीन में मिले 1 लाख 15 हजार साल पुराने हड्डी उपकरण

टूलमेकिंग तकनीक ने देश में खोजी गई 115,000 साल पुराने हड्डी के उपकरणों के विश्लेषण का सुझाव दिया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 05:14 PM (IST)
चीन में मिले 1 लाख 15 हजार साल पुराने हड्डी उपकरण
चीन में मिले 1 लाख 15 हजार साल पुराने हड्डी उपकरण

टोरंटो, आईएएनएस। चीन में एक लाख 15 हजार साल पुराने एक हड्डी उपकरण का पता चला है। चीन में प्रागैतिहासिक मनुष्यों द्वारा महारत हासिल करने वाली टूलमेकिंग तकनीक ने देश में खोजी गई 115,000 साल पुराने हड्डी के उपकरणों के विश्लेषण का सुझाव दिया है।

जरनल प्लस वन की स्टडी के मुताबिक, खुदाई के दौरान मिली हड्डी के टुकड़ों पर पाए गए निशान बताते हैं कि चीन में रहने वाले पूर्वजों की शुरुआत देर से प्लीस्टोसिन पहले से ही हड्डी के यांत्रिक गुणों से परिचित थी और उन्हें पता था कि उन्हें नक्काशीदार पत्थरों से बाहर निकालने के लिए कैसे इस्तेमाल करना चाहिए। कनाडा में मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी से ल्यूक डोयोन ने कहा 'ये कलाकृतियां पत्थर के औजारों को बदलने के लिए इस्तेमाल में लाई जाती होंगी।' उन्होंने कहा कि ये यूरेशिया, अफ्रीका से अलग पाई गई हैं। इसीलिए, चीन में इनकी खोज हमारे लिए वैश्विक स्तर पर इनकी तुलना करने का मौका है। 

chat bot
आपका साथी