नकली दवाइयों के आयात करने पर कनाडाई फार्मेसी पर लाखों का जुर्माना

कनाडा की एक ऑनलाइन फार्मेसी ने कैंसर जैसी घातक बीमारियों के लिए भी नकली दवाइयां मरीजों को बेची।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 13 Apr 2018 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 13 Apr 2018 06:00 PM (IST)
नकली दवाइयों के आयात करने पर कनाडाई फार्मेसी पर लाखों का जुर्माना
नकली दवाइयों के आयात करने पर कनाडाई फार्मेसी पर लाखों का जुर्माना

हेलेना (एपी)। कैंसर जैसी घातक बीमारी की नकली दवाइयों को आयात करने के जुर्म में कनाडाई ऑनलाइन फार्मेसी पर आज 34 मिलियन डॉलर का जुर्माना निर्धारित किया गया। यह खुद को कनाडा का सबसे बड़ा फार्मेसी बताता है। लगाया जाएगा जो खुद देश का सबसे बड़ा बत

कनाडा ड्रग्‍स ने मरीजों के लिए सुरक्षित विकल्‍प और महंगी दवाइयों को खरीदने से होने वाले खर्च से बचने के लिए स्‍वयं ही ये विकल्‍प सुझाते हुए लाखों दवाईयों की पर्ची को भरा। 2001 में कंपनी को शुरू करने के लिए इसकी फाउंडर क्रिस्‍टियन थोर्केलसन को इंडस्‍ट्री पायनियर के तौर पर सम्‍मानित किया गया था।

लेकिन अमेरिका के प्रॉसिक्‍यूटर का कहना है कि कनाडा ड्रग का बिजनेस पूरी तरह अवैध और बिना मंजूरी के अवैध और गलत ड्रग्‍स के आयात के आधार पर निर्भर बताया। कंपनी ने अवैध आयात के जरिए कम से कम 78 मिलियन डॉलर की कमाई की है। इनमें वे दो दवाईयां भी शामिल हैं जो कैंसर की एवास्‍टिन (Avastin) और एल्‍टुजान का नकली वर्जन थे।

chat bot
आपका साथी