बेटे को मजाक बनाए जाने पर बिफरीं मेलानिया, सख्‍त लहजेे में किया ट्वीट

आमतौर पर मेलानिया ट्रंप राजनीतिक मामलों से दूर रहती हैं पर इस बार बेटे का नाम लिए जाने पर सख्‍ती भरा ट्वीट किया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:00 AM (IST)
बेटे को मजाक बनाए जाने पर बिफरीं मेलानिया, सख्‍त लहजेे में किया ट्वीट
बेटे को मजाक बनाए जाने पर बिफरीं मेलानिया, सख्‍त लहजेे में किया ट्वीट

वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) ने बुधवार को स्‍टैनफोर्ड में लॉ प्रोफेसर पामेला कार्लन की निंदा की। उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा कि उनके बेटे को प्राइवेसी का हक है और उन्‍हें राजनीति से अलग रखना चाहिए। मेलानिया ट्रंप ने राष्ट्रपति के महाभियोग (Impeachment) जांच की सुनवाई के दौरान अपने 13 वर्षीय बेटे को लेकर मजाक किए जाने के बाद ट्वीट किया।

मामले की सुनवाई के दौरान पामेला कार्लन सबूत पेश कर रहीं थी। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति अपने बेटे का नाम बैरोन (Baron) रख सकते हैं लेकिन उसे नवाब (baron) बना नहीं सकते।‘ इसके बाद वहां उपस्थित तमाम लोग हंस पड़े।

आमतौर पर मेलानिया राजनीतिक मामलों से दूर रहती हैं लेकिन अपने 13 वर्षीय बेटे का नाम इस तरह लिए जाने पर उन्‍होंने नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने ट्वीट कर वकील की कड़ी आलोचना की। अपने ट्वीट में उन्‍होंने वकील के इस बयान को पक्षपातपूर्ण बताया। उन्‍होंने लिखा, ‘नाबालिग बच्‍चे को प्राइवेसी का हक है और उसे राजनीति से बाहर रखा जाना चाहिए। पामेला कार्लन को अपने इस पक्षपातपूर्ण रवैये और इसके लिए एक बच्‍चे का इस्‍तेमाल करने पर शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए।‘

व्‍हाइट हाउस (White House) की प्रेस सेक्रेटरी स्‍टेफनी ग्रिशम ने भी इसकी निंदा की। उन्‍होंने कहा, ‘प्रोफेसर कार्लन ने नाबालिग लड़के का इस्‍तेमाल किया जिसे इससे कोई मतलब नहीं।’

राष्‍ट्रपति ट्रंप के खिलाफ चलाए गए महाभियोग मामलों की पहली सुनवाई में डेमोक्रेट्स की ओर से कार्लन गवाह थीं। वकील ने ट्रंप पर कई अभियोग अपराध मामलों के आरोप लगा और कहा कि उन्‍होंने व्‍यक्तिगत कारणों से अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन को हराने के लिए यूक्रेन से मदद मांगी।  

chat bot
आपका साथी