दुनियाभर में कोरोना से एक लाख 64 हजार से ज्यादा मौतें, खामनेई बोले- रोजे ना रखें बीमार लोग

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख 64 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि मामले 23 लाख 92 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। जानें देशों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 01:19 AM (IST)
दुनियाभर में कोरोना से एक लाख 64 हजार से ज्यादा मौतें, खामनेई बोले- रोजे ना रखें बीमार लोग
दुनियाभर में कोरोना से एक लाख 64 हजार से ज्यादा मौतें, खामनेई बोले- रोजे ना रखें बीमार लोग

वाशिंगटन, एजेंसियां। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या एक लाख 64 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि संक्रमण के मामले 23 लाख 92 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित यूरोप महाद्वीप में मृतकों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन हैं। अमेरिका को छोड़ दें तो बाकी चारों देश यूरोप का हिस्सा हैं। वहीं ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने बीमार लोगों को रमजान के दौरान रोजे नहीं रखने की नसीहत दी है।

स्पेन में मौत के मामले कुछ कम

स्पेन में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 410 लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले यह संख्या 565 थी। 22 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में मृतकों की संख्या इतनी कम रही। दो अप्रैल को सर्वाधिक 950 लोगों की मौत हुई थी। देश में अब मृतकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच रही है। इस बीच, प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा है कि वह संसद से लॉकडाउन को नौ मई तक बढ़ाने की अपील करेंगे। हालांकि यह पहले के मुकाबले उतना कड़ा नहीं होगा।

ब्रिटेन में मृतकों का आंकड़ा 16 हजार के पार

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से पिछले चौबीस घंटे में 596 लोगों की मौत हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 16,060 पर पहुंच गया है। 1,20,067 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं। जबकि, बुजुर्गो की देखभाल करने वाले केयर होम में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या एक सप्ताह में दोगुनी हो गई है। एनजीओ द नेशनल केयर होम फोरम की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते सात दिनों में केयर होम में 2500 लोगों की मौत हुई।

रोजे ना रखें बीमार लोग : खामनेई

ईरान ने शनिवार से राजधानी तेहरान में छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को फिर से काम शुरू करने की इजाजत दे दी। लेकिन थिएटर, जिम, स्कूल और विश्वविद्यालय नहीं खोले गए हैं। देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली खामनेई ने बीमार लोगों को रमजान के दौरान रोजे नहीं रखने की नसीहत दी है।

जापान में संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार

जापान में पिछले चौबीस घंटों के दौरान संक्रमण के 568 नए मामले सामने आए। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या दस हजार से ज्यादा हो गई है। 174 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश मौतें संक्रमित

अमेरिका 40,131-756,856

इटली 23,660-178,972

स्पेन 20,453-195,944

फ्रांस 19,718-152,578

ब्रिटेन 16,060-120,067

बेल्जियम 5,683-38,496

जर्मनी 4,548-144,406

चीन 4632-82,735

ईरान 5,118-82,211

आवाजाही पर अंकुश से इटली को हुआ फायदा

वहीं शोधकर्ताओं का कहना है कि इटली सरकार द्वारा आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंधों से दो लाख लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचे। साथ ही ये उपाय संक्रमण को 45 फीसद तक कम करने में सहायक रहे। इटली में अभी तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रमुख शोधकर्ता और इटली के विश्वविद्यालय पोलिटेनिको डी मिलानो के प्रोफेसर मैरिनो गट्टो का कहना है कि यदि ये प्रतिबंध लागू नहीं किए गए होते तो करीब दो लाख लोगों को संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता, जो देश के अस्पतालों की क्षमता से कहीं ज्यादा होता। 

chat bot
आपका साथी