अमेरिका में विप्रो ने गरीब और वंचित बच्चों में बांटीं 10 हजार से ज्यादा किताबें

विप्रो ने यह काम गैर-सरकारी संगठन फ‌र्स्ट बुक के साथ मिलकर किया।भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियां अमेरिका में हर साल सामाजिक कार्यो पर करोड़ों व्यय करती हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 07:36 PM (IST)
अमेरिका में विप्रो ने गरीब और वंचित बच्चों में बांटीं 10 हजार से ज्यादा किताबें
अमेरिका में विप्रो ने गरीब और वंचित बच्चों में बांटीं 10 हजार से ज्यादा किताबें
वाशिंगटन, प्रेट्र। भारत की दिग्गज आइटी कंपनी विप्रो ने अमेरिका में गरीब और वंचित बच्चों के बीच 10 हजार से ज्यादा पुस्तकें वितरित कीं। विप्रो ने यह काम गैर-सरकारी संगठन फ‌र्स्ट बुक के साथ मिलकर किया।

विप्रो ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी देते हुए कहा, 'पिछले पांच दिन शानदार रहे। हमने फ‌र्स्ट बुक के साथ मिलकर नैशविले, डलास और टैंपा क्षेत्रों में गरीब व वंचित समुदाय के बच्चों में 10,000 से ज्यादा किताबें वितरित की हैं। किताबें बांटकर हम बहुत रोमांचित हैं।

पिछले कुछ वर्षो से विप्रो और फ‌र्स्ट बुक मिलकर गरीब बच्चों में किताबें बांट रहे हैं। टीसीएस, इन्फोसिस और महिंद्रा जैसी विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनियां अमेरिका में हर साल सामाजिक कार्यो पर करोड़ों व्यय करती हैं।

chat bot
आपका साथी