राष्ट्रपति और इस पद की गरिमा के लिए व्हाइट हाउस ने उठाया कदम, प्रेस ने जताई आपत्ति

द व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन ने संवाददाता कैटलन कॉलीन्स को रोज गार्डन कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने के फैसले को ‘गुमराह करनेवाला और अनुचित’ करार दिया।

By Digpal SinghEdited By: Publish:Thu, 26 Jul 2018 12:24 PM (IST) Updated:Thu, 26 Jul 2018 12:46 PM (IST)
राष्ट्रपति और इस पद की गरिमा के लिए व्हाइट हाउस ने उठाया कदम, प्रेस ने जताई आपत्ति
राष्ट्रपति और इस पद की गरिमा के लिए व्हाइट हाउस ने उठाया कदम, प्रेस ने जताई आपत्ति
वाशिंगटन, (पीटीआई)। व्हाइट हाउस ने सीएनएन की एक संवाददाता को राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने से रोकते हुए कहा कि वह ‘सभी से राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद का सम्मान करने की आशा करते हैं।’ इस विवादित कदम पर पत्रकारों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

द व्हाइट हाउस कॉरेसपोंडेंट्स एसोसिएशन ने संवाददाता कैटलन कॉलीन्स को रोज गार्डन कार्यक्रम में प्रवेश नहीं देने के फैसले को ‘गुमराह करनेवाला और अनुचित’ करार दिया।

गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में सिर्फ फोटो के लिए आमंत्रित मीडिया के साथ मौजूद कॉलीन्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक सवाल पूछ लिया था। उस वक्त ट्रंप यूरोपीयन कमिशन के प्रेसिडेंट जीन क्लाउड जंकर के साथ थे।

कॉलीन्स को प्रतिबंधित करने के फैसले का बचाव करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप प्रशासन प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करता है, लेकिन वह चाहता है कि सभी लोग राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद का सम्मान करें।

chat bot
आपका साथी