COVID-19: पांचवें दिन भी अमेरिका में 60,000 से अधिक आए संक्रमण के मामले

अमेरिका में चार दिन तक कोविड-19 के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1200 से अधिक रहा।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 08:47 AM (IST)
COVID-19: पांचवें दिन भी अमेरिका में 60,000 से अधिक आए संक्रमण के मामले
COVID-19: पांचवें दिन भी अमेरिका में 60,000 से अधिक आए संक्रमण के मामले

वाशिंगटन, एएफपी। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में नॉवेल कोरोना वायरस के 61,262 नए मामले सामने आए और 1,051 मौतें हुईं। ये लगातार पांचवा दिन है जब अमेरिका में कोरोना वायरस के 60,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां अब तक कुल संक्रमण के मामले 46 लाख से अधिक हैं। यहां अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 54 हजार 319 हो चुका है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि संक्रमण के मामले में दुनिया भर के देशों में अमेरिका अव्वल नंबर पर है। 27 लाख 7 हजार 8 सौ 77 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है यहां कुल 93 हजार 5 सौ 63 लोगों की मौत हो चुकी है।अमेरिका के राज्यों में केवल कैलिफोर्निया में सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं। शनिवार को फ्लोरिडा में 179 मौत के मामले दर्ज किए गए। अब तक यहां संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 6 हजार 8 सौ 43 हो चुकी है।

9 मई के बाद सबसे अधिक 1,198 संक्रमितों की मौत शनिवार को हुई। वहीं केवल जुलाई में यहां 19 लाख से अधिक संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि दुनिया के तमाम देशों का कुल संक्रमण का आंकड़ा 1 करोड़ 75 लाख के पार चला गया वहीं इसके कारण मरने वालों की संख्या 6 लाख 83 हजार से अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, रविवार सुबह तक कुल संक्रमण का आंकड़ा 1 करोड़ 77 लाख 91 हजार 3 सौ 77 हो गया। साथ ही घातक वायरस ने दुनिया के तमाम देशों के कुल 6 लाख 83 हजार 9 सौ 88 लोगों की जान ले ली।

chat bot
आपका साथी