अमेरिका: हिंसा के दौरान 15 हजार से अधिक बढ़े कोरोना के मामले, 18 लाख हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले हिंसा के दौरान बढ़ गए है। इस अवधी के दौरान 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 07:58 AM (IST)
अमेरिका: हिंसा के दौरान 15 हजार से अधिक बढ़े कोरोना के मामले, 18 लाख हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
अमेरिका: हिंसा के दौरान 15 हजार से अधिक बढ़े कोरोना के मामले, 18 लाख हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

वॉशिंगटन, एएनआइ। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस के कम से कम 1,827,206 मामले हैं और कम से कम 106,028 लोगों की मौत हुई है। सीएनएन ने बताया कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बढ़ते विरोध के बीच मंगलवार को कुल 15,846 नए कोरोना वायरस (सीओवीआईडी ​​-19) मामले और 863 अधिक लोगों की मौतें हुईं है। 

जैसा कि विरोध प्रदर्शन जारी है इसे देखते हुए लॉस एंजिल्स काउंटी, सांता मोनिका, बेवर्ली हिल्स, सैन फ्रांसिस्को, ओकलैंड, न्यूयॉर्क सिटी और क्लीवलैंड सहित कई शहरों में कर्फ्यू की घोषणा की है। वाशिंगटन पोस्ट ने बताया कि इसी बीच अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंतित हैं कि नाराज प्रदर्शनों ने पूरे देश को कानून प्रवर्तन एजेंसियों और पुलिस क्रैकडाउन द्वारा अन्याय के खिलाफ जकड़ लिया है, जिससे कोरोनोवायरस संक्रमण की दर में वृद्धि हो सकती है। 

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद बवाल जारी है। इन सबके बीच  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सड़कों पर सेना की तैनाती की धमकी दी है।  इस बीच अमेरिका के 23 राज्यों में 17 हजार नेशनल गार्ड की तैनाती की गई है। नेशनल गार्ड को हिंसा रोकने के साथ-साथ राज्यों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी भी दी गई है। नेशनल गार्ड अमेरिका की सड़कों पर उतर गए हैं और राज्यों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पास पहुंच गई है। कोराना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश भी अमेरिका ही है। अमेरिका में 18 लाख के करीब कोरोना संक्रमितों की संख्या है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर मे पिछले साल दिसंबर में सामने आया था। इसके बाद ये तेजी से बाकी देशों में फैलना शुरु हो गया। 

chat bot
आपका साथी