डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटरों ने भारत के प्रति उगली आग, अभिव्यक्ति की आजादी सहित इन मुद्दों पर जताई चिंता

अमेरिका में सत्तारूढ़ दल डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन सीनेटरों ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति को लेकर जमकर आग उगली। तीनों ने अभिव्यक्ति की आजादी और धार्मिक स्तर पर भेदभाव को लेकर चिंता जताई है। पढें पूरी खबर।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 04:33 AM (IST)
डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटरों ने भारत के प्रति उगली आग, अभिव्यक्ति की आजादी सहित इन मुद्दों पर जताई चिंता
डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटरों ने भारत के प्रति उगली आग, अभिव्यक्ति की आजादी सहित इन मुद्दों पर जताई चिंता

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में सत्तारूढ़ दल डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन सीनेटरों ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति को लेकर जमकर आग उगली। तीनों ने अभिव्यक्ति की आजादी और धार्मिक स्तर पर भेदभाव को लेकर चिंता जताई है। डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर एड मार्के ने कहा कि मैं भारत सरकार के अल्पसंख्यकों, जिनमें बीस करोड़ मुसलमान भी शामिल हैं, की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर चिंतित हूं।

मार्के 'भारत में धार्मिक स्वतंत्रता: चुनौतियां और अवसर' विषय पर एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इस सेमिनार का आयोजन भारतीय अमेरिकी मुस्लिम कौंसिल ने किया था। मार्के के सुर में सुर मिलाते हुए महिला सीनेटर मैरी न्यूमैन ने कहा कि भारत में बीते सात सालों में राह चलते मुसलमानों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं। कई लोगों को तो उग्र भीड़ ने पीटकर मार डाला। मैं यह सब देख-सुन कर बहुत आक्रांत हूं।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों ही नहीं सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। एक अन्य सीनेटर एंडी लेविन ने कहा कि मेरा विश्वास है भारत एक लोकतंत्र है और यह अपने सभी नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक बना रहेगा।

chat bot
आपका साथी