'पाक में आतंकी खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध': PM मोदी और बाइडन के संयुक्त बयान पर अमेरिका का पलटवार

America News अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (Matthew Miller) ने भारत-अमेरिका के पाकिस्तान को लेकर दिए एक संयुक्त बयान पर कहा कि अमेरिका आपसी आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। हम इस मुद्दे को पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ नियमित रूप से उठाएंगे और आपसी आतंकवादी (Terrorism) खतरों का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

By AgencyEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2023 10:44 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2023 10:44 AM (IST)
'पाक में आतंकी खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध': PM मोदी और बाइडन के संयुक्त बयान पर अमेरिका का पलटवार
'पाक में आतंकी खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध': PM मोदी और बाइडन के संयुक्त बयान पर अमेरिका का पलटवार

वाशिंगटन, एजेंसी। पाकिस्तान के अमेरिकी दूतावास को तलब करने पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान जारी किया है। मैथ्यू ने कहा कि अमेरिकी हमेशा से पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ आतंकवाद के मुद्दे को उठाता रहा है। अमेरिका आपसी आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

पाकिस्तान के सामने उठाएंगे मुद्दा

मैथ्यू मिलर ने बयान जारी कर कहा, 'हम पाकिस्तान द्वारा लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और उनके विभिन्न प्रमुख संगठनों सहित सभी आतंकवादी समूहों को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए कदम उठाने के महत्व पर भी लगातार कायम हैं। हम इस मुद्दे को पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ नियमित रूप से उठाएंगे और आपसी आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे। हमने अपने मार्च 2023 सीटी संवाद के दौरान भी इसकी चर्चा की थी।'

पीएम मोदी और जो बाइडन का बयान

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका ने पाकिस्तान को लेकर एक संयुक्त बयान जारी किया था। दोनों देशों द्वारा साझा किए गए बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम मोदी ने अल-कायदा, आईएसआईएस/दाएश, लश्कर ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद सहित सभी संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान दोहराया।

#WATCH | We remain committed to working with Pakistan to address the shared threat posed by terrorist groups throughout the region...At the same time, we have also been consistent on the importance of Pakistan continuing to take steps to permanently disband all terrorist groups,… pic.twitter.com/JCBEZcDtfV

— ANI (@ANI) June 27, 2023

दोनों नेताओं ने सीमा पार आतंकवाद की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमले शुरू करने के लिए न किया जाए।

मानवाधिकारों के बारे में उठाते है मुद्दा

एक अन्य सवाल के जवाब में मिलर ने कहा, 'हम नियमित रूप से भारतीय अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत में मानवाधिकारों के बारे में चिंताओं को उठाते हैं। आपने देखा कि राष्ट्रपति बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में खुद इस बारे में बात की थी।'

chat bot
आपका साथी