अमेरिका ने मई में मेक्सिको सीमा पर पकड़े 1.44 लाख शरणार्थी, दोनों देश के बीच बिगड़ा माहौल

अमेरिका ने मई में 1.44 लाख से ज्यादा शरणार्थियों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों का आंकड़ा मेक्सिको सरकार पर यह दबाव बनाने के लिए जारी किया गया है

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 06:53 PM (IST)
अमेरिका ने मई में मेक्सिको सीमा पर पकड़े 1.44 लाख शरणार्थी, दोनों देश के बीच बिगड़ा माहौल
अमेरिका ने मई में मेक्सिको सीमा पर पकड़े 1.44 लाख शरणार्थी, दोनों देश के बीच बिगड़ा माहौल

द न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन। मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने का प्रयास करने वाले मध्य अमेरिकी शरणार्थियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। अमेरिका ने मई में 1.44 लाख से ज्यादा शरणार्थियों को हिरासत में लिया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मेक्सिको से लगी सीमा पर शरणार्थियों के पकड़े जाने के मामले अप्रैल की तुलना में मई में 32 फीसद बढ़ गए। साल 2006 से किसी एक महीने में यह सर्वाधिक आंकड़ा बताया जा रहा है।

पकड़े गए शरणार्थियों में सबसे ज्यादा वे लोग हैं जो अवैध रूप से सीमा पार कर रहे थे। करीब दस फीसद लोग ऐसे थे जो सही कागजात के बिना आए थे। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों का आंकड़ा मेक्सिको सरकार पर यह दबाव बनाने के लिए जारी किया गया है कि वह ट्रंप की शरणार्थियों को रोकने वाली मांग को शीघ्रता से पूरा करे। इसी कवायद में व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने बुधवार को मेक्सिको के शीर्ष राजनयिक के साथ वार्ता की।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यह एलान किया था कि आयात शुल्क को लेकर मेक्सिको के साथ वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं हुई। इसके साथ ही उन्होंने आगाह किया था कि अगर कोई समझौता नहीं हो पाया तो दस जून से मेक्सिको से आने वाले सामान पर पांच फीसद शुल्क लगाया जाएगा और यह हर माह तब तक बढ़ता जाएगा जब तक कि अवैध शरणार्थियों की समस्या खत्म ना हो जाए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी