अमेरिका में 24 घंटे में दर्ज हुई सबसे कम मौत, देश में अबतक 68 हजार से ज्यादा की गई जान

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 68920 पहुंच गया है जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11 लाख 80 हजार 288 हो गई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 07:36 AM (IST)
अमेरिका में 24 घंटे में दर्ज हुई सबसे कम मौत, देश में अबतक 68 हजार से ज्यादा की गई जान
अमेरिका में 24 घंटे में दर्ज हुई सबसे कम मौत, देश में अबतक 68 हजार से ज्यादा की गई जान

वॉशिंगटन, एएफपी। कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के लिए थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान हई मौतों का आंकड़ा एक महीने में सबसे कम है। बता दें कि अमेरिका में अबतक जानलेवा महामारी से 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जो किसी भी अन्य देश के मुकाबले कोविड-19 की वजह से हई सबसे ज्यादा मौतें है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की महामारी से 1015 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार सुबह सात बजे तक 68,920 पहुंच गया है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11 लाख 80 हजार 288 हो गई है। इनमें से 1 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग अबतक ठीक हो चुके हैं।

United States #coronavirus deaths rise by 1,015 in 24 hours, lowest in a month: AFP news agency quoting Johns Hopkins tracker

— ANI (@ANI) May 5, 2020

वैश्विक महामारी की वजह से दुनिया भार में अबतक 2 लाख 51हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अमेरिका के बाद कोरोना वायरस की वजह से इटली, स्पेन और फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इन देशों में कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है।

chat bot
आपका साथी