अमेरिका ने भारत को बताया 'महान सहयोगी', कहा- नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर करेंगे काम

ट्रंप प्रशासन ने भारत को अमेरिका का महान सहयोगी (great ally) बताया है। उसने कहा है कि अमेरिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 09:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 09:14 AM (IST)
अमेरिका ने भारत को बताया 'महान सहयोगी', कहा- नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर करेंगे काम
अमेरिका ने भारत को बताया 'महान सहयोगी', कहा- नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर करेंगे काम

वाशिंगटन, एजेंसी। ट्रंप प्रशासन (Trump administration) ने भारत को अमेरिका (America) का 'महान सहयोगी' (great ally) बताया है। उसने कहा है कि अमेरिका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। विदेश विभाग की प्रवक्‍ता मॉर्गन ऑर्टागस (Morgan Ortagus) ने संवाददाताओं से ऑफ कैमरा बातचीत में कहा कि अमेरिका, भारत में लोकसभा चुनावों की निष्‍पक्षता को लेकर पूरी तरह आश्‍वस्‍त था।

ऑर्टागस ने कहा कि हम निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ मिलकर काम करेंगे। अमेरिकी विदेश सचिव माइक पोंपियो ( Mike Pompeo) ने भी भारत के अपने समकक्ष से बातचीत की इच्‍छा जताई है। मैं समझती हूं कि पोंपियो अपने भारतीय समकक्ष के साथ कई मुद्दों पर गहन बातचीत करेंगे। भारत अमेरिका का महान सहयोगी है। हमें भारत में लोकसभा चुनावों की निष्‍पक्षता और उसकी सत्‍यता पर पूरा भरोसा है। 

उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचंड विजय के बाद दुनियाभर के नेताओं ने उन्‍हें बधाइयां दी थी। खुद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) और उप राष्‍ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) एवं अमेरिकी विदेश सचिव माइक पोंपियो (Mike Pompeo) ने प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी थी। भारतीय दूतावास के मुताबिक, अब तक 50 से अधिक अमेरिकी सांसद और वरिष्‍ठ अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दे चुके हैं।  

विदेशों से मिले बधाई संदेशों की बात करें तो अमेरिका, चीन, जापान, इजरायल, पाकिस्तान समेत कई देशों ने मोदी को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी हैंं। इजराइल के राष्‍ट्रपति बेंजामिन नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को करीबी दोस्‍त बताया था तो भारतीय अमेरिकी पोलिटिशियन निक्‍की हेली ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती साझेदारी को और मजबूत होने की उम्‍मीद जताई थी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी