SCO बैठक से इतर सुषमा स्‍वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात

सुषमा स्‍वराज मुख्‍य रूप से संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में हिस्‍सा लेने आई हैं। इसके अलावा वह एक के बाद एक कई बैठकों में भी शामिल हो रही हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 12:50 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 02:04 PM (IST)
SCO बैठक से इतर सुषमा स्‍वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात
SCO बैठक से इतर सुषमा स्‍वराज ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से की मुलाकात

न्‍यूयॉर्क, एएनआइ। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से इतर यहां अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। इससे पहले सुषमा ने बुधवार को अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी।

एससीओ में विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान सुषमा ने कहा कि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता। भारत मजबूती से सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद की निंदा करता है। किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को उचित नहीं ठहराया जा सकता।

सुषमा ने यह भी कहा कि एससीओ देशों के साथ संपर्क भारत की प्राथमिकता है और भारत चाहता है कि यह संपर्क लोगों के बीच सहयोग व विश्‍वास बहाली के लिए मार्ग प्रशस्‍त्र करे। सुषमा ने माॅल्‍दोवा के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री आंद्रेई गालबर अौर अपने ब्राजिल, सऊदी अरब समकक्षों अलॉयिसयो नूनिज फरेरा व आदिल अल जुबैर से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्री अपने सात दिवसीय दौरे पर रविवार को न्‍यूयॉर्क पहुंची थीं। वह यहां मुख्‍य रूप से संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में हिस्‍सा लेने आई हैं। इसके अलावा वह एक के बाद एक कई बैठकों में भी शामिल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान पर सख्‍त हुआ अमेरिका, व्‍हाइट हाउस को दे दिया गया है ये निर्देश

chat bot
आपका साथी