आयोवा प्राइमरी चुनाव में सबसे आगे रहे युवा बटीगीग, राष्ट्रपति उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार बिडेन पिछड़े

अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवारी की दौड़ में जिन बड़े नामों को आगे माना जा रहा था वे आयोवा प्रांत से शुरू हुए पार्टी के आंतरिक चुनाव में पिछड़ गए हैं। पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 05:55 PM (IST)
आयोवा प्राइमरी चुनाव में सबसे आगे रहे युवा बटीगीग, राष्ट्रपति उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार बिडेन पिछड़े
आयोवा प्राइमरी चुनाव में सबसे आगे रहे युवा बटीगीग, राष्ट्रपति उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार बिडेन पिछड़े

वाशिंगटन, पीटीआइ। अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव का रोचक आगाज हुआ है। राष्ट्रपति उम्मीदवारी की दौड़ में जिन बड़े नामों को आगे माना जा रहा था, वे आयोवा प्रांत से शुरू हुए पार्टी के आंतरिक चुनाव में पिछड़ गए। इस चुनाव में अमेरिका के एक छोटे से शहर के पूर्व मेयर पेट बटीगीग (38) अप्रत्याशित विजेता बनकर उभरे। डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के तहत सोमवार को आयोवा में चुनाव कराया गया।

युवा नेता बटीगीग को तवज्जो

तकनीकी खामी के कारण देर से आए नतीजों में पार्टी डेलीगेट्स ने 78 साल के बर्नी सैंडर्स और 77 वर्षीय जो बिडेन की जगह इंडियाना के साउथ बेंड शहर के मेयर रह चुके युवा नेता बटीगीग को तवज्जो दी। उन्हें 26.9 फीसद मत मिले। सैंडर्स (25.1 फीसद) दूसरे और सीनेटर एलिजाबेथ वारेन (18.3 फीसद) तीसरे स्थान पर रहीं। उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार बताए जा रहे बिडेन 15.6 फीसद वोट के साथ चौथे स्थान पर पिछड़ गए।

यह है प्राइमरी चुनाव की प्रक्रिया

आयोवा से ही ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव की शुरुआत हुई है। इसमें ट्रंप के पक्ष में 97 फीसद मत पड़े। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव व्यवस्था में दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक अपने उम्मीदवार चुनने के लिए सभी 50 राज्यों में बारी-बारी से प्राइमरी चुनाव कराती हैं। इन चुनावों में राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि मतदान करते हैं। प्राइमरी चुनाव जीतने वाले को ही दोनों पार्टियां अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं। 

chat bot
आपका साथी