डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर फेसबुक ने कर दी थी शीर्ष अधिकारी की छुट्टी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर फेसबुक ने पिछले साल सहयोगी कंपनी ओकुलस के सह-संस्थापक पाल्मर लकी को निकाल दिया था।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:17 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर फेसबुक ने कर दी थी शीर्ष अधिकारी की छुट्टी
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन पर फेसबुक ने कर दी थी शीर्ष अधिकारी की छुट्टी

 वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने पर फेसबुक ने पिछले साल अपनी सहयोगी कंपनी ओकुलस के सह-संस्थापक पाल्मर लकी को कंपनी से निकाल दिया था। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पाल्मर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हिलेरी क्लिंटन विरोधी समूह को दस हजार डॉलर (करीब साढ़े सात लाख रुपये) का चंदा दिया था।

इसके छह महीने बाद वह कंपनी से बाहर थे। पाल्मर ने हालांकि कभी स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने फेसबुक क्यों छोड़ी? लेकिन इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि ट्रंप का समर्थन करने पर फेसबुक में कई लोग पाल्मर से नाराज थे।

वैसे इस साल की शुरुआत में डाटा गोपनीयता के मामले में अमेरिकी संसद के सामने पेश हुए फेसुबक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि पाल्मर का कंपनी छोड़ना और राजनीति का कोई संबंध नहीं है। फेसबुक ने वर्ष 2014 में तकनीकी क्षेत्र की कंपनी ओकुलस का 200 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था।

chat bot
आपका साथी