ट्रंप-किम शिखर वार्ता: अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा सही वक्‍त नहीं, क्‍या किम जाएंगे US!

हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि वह जल्‍द ही उत्‍तर कोरिया नेता किम जोंग उन के साथ तीसरी शिखर वार्ता करेंगे।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 11:52 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 11:52 AM (IST)
ट्रंप-किम शिखर वार्ता: अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा सही वक्‍त नहीं, क्‍या किम जाएंगे US!
ट्रंप-किम शिखर वार्ता: अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा सही वक्‍त नहीं, क्‍या किम जाएंगे US!

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने साफ किया कि उत्‍तर कोरिया जाने का यह सही वक्‍त नहीं है। हालांकि, उन्‍होंनें कहा कि भविष्‍य में वह उत्‍तर कोरिया की यात्रा जरूर करेंगे। ट्रंप ने कहा कि भविष्‍य में क्‍या होता इस पर कुछ कह पाना मुश्किल है। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा था कि वह जल्‍द ही उत्‍तर कोरिया नेता किम जोंग उन के साथ तीसरी शिखर वार्ता करेंगे।
ट्रंप ने उत्‍तर कोरिया की अंतिम यात्रा से इंकार नहीं किया है। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में और क्‍या होता है यह कह पाना मुश्किल है। उन्‍होंने कहा कि मुझे यकीन है कि किम जोंग संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में भी आना पसंद करेंगे। हालांकि, मुझे नहीं लगता है कि वह इसके लिए तैयार होंगे। बता दें कि किम ने अगस्‍त के तीसरे सप्‍ताह में ट्रंप को भेजे अपने पत्र में तीसरे शिखर सम्‍मेलन के लिए अपनी इच्‍छा जाहिर की थी। इस पत्र में उत्‍तर कोरिया नेता ने ट्रंप को प्‍योंगयांग आने का निमंत्रण भी दिया था। इस पत्र को लेकर नौ अगस्‍त को ट्रंप ने कहा था कि किम का एक बहुत सुंदर पत्र प्राप्‍त हुआ है।   

विदेश की रोचक खबरों पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी