ट्रंप की आलोचना पड़ी भारी, MARVEL ने STAR WARS के लेखक को निकाला

उपन्‍यासकार और कॉमिक बुक के लेखक चक वेंडिग को अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप की आलोचना करना महंगा पड़ गया। मारवेल वालों ने सोशल मीडिया पर अभद्र बर्ताव के कारण उन्हें बाहर कर दिया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 07:22 PM (IST)
ट्रंप की आलोचना पड़ी भारी, MARVEL ने STAR WARS के लेखक को निकाला
ट्रंप की आलोचना पड़ी भारी, MARVEL ने STAR WARS के लेखक को निकाला

नई दिल्‍ली [जेएनएन]। मशहूर उपन्यायकार और कॉमिक बुक लेखक को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना करना भारी पड़ गया। चक के मुताबिक सोशल मीडिया पर अति आलोचना करने पर फिल्म निर्माता कंपनी मारवल ने उन्हें ऐसा करने पर बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

चक वेंडिग ने इस बारे में कई टवीट किए हैं और पूरा मामला बताया है। उनका कहना है कि ऐसा होने से दुखी हो गए हैं। चक ने कहा कि वे सोशल मीडिया पर सभ्य तरीके से पेश नहीं आए और उनसे काम छीन लिया गया। चक वेंडिग काफी मुखर प्रवृत्ति के हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रखते हैं, वे पहले भी कई बार राष्ट्रपति ट्रंप की भी आलोचना कर चुके हैं। 

सोशल मीडिया पर अश्‍लील होने के कारण हुए बाहर
मार्वल ने उन्हें स्टार वार्स मिनीसाीरीज से सोशल मीडिया पर 'अभद्रता से पेश आने' के कारण निकाल दिया है। लेखक ने शुक्रवार को बताया कि यूएस कॉमिक बुक और फिल्मकार मार्वल ने वेंडिग को अपनी 'शैडो ऑफ वडेर' मिनीसाीरीज के अलावा एक अन्य प्रोजेक्ट से भी हटाने का फैसला किया है। 

चक के मुताबिक, मार्वल के एडिटर का कहना है, 'मेरे ट्वीट बहुत ज्‍यादा राजनीतिक होने के अलावा अभद्रता और नकारात्‍मकता से भरे थे। इसलिए मार्वल को लगा मैं सोशल साइट ट्विटर पर शरीफ नहीं हूं और मुझे इस सीरीज से निकाल दिया गया है। मुझे इसकी सूचना फोन से दी गई है।  

गौरतलब है कि, ट्विटर पर टिप्‍पणी करने के कारण कई हस्‍तियों को अपना पद गंवाना पड़ा है। इसके बाद से इस मुद्दे पर समाज में बहस छिड़ चुकी है। खास कर डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद से ऐसी कई खबरें मीडिया  हेडलाइन्‍स बन चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी