अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, हाइवे पर आपस में भिड़ी 130 गाड़ियां; 6 की मौत

अमेरिका के टेक्सास में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में बर्फीले टेक्सास अंतरराज्यीय हाइवे पर एक साथ 130 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा सड़क पर बर्फ की चादर बिछने के कारण हुआ।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 07:55 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 08:19 AM (IST)
अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, हाइवे पर आपस में भिड़ी 130 गाड़ियां; 6 की मौत
अमेरिका के टेक्सास में हुई दुर्घटना का एक दृश्य। (फोटो: रायटर)

डलास, एपी। अमेरिका में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यहां एक हाइवे पर एक साथ 130 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका के बर्फीले टेक्सास अंतरराज्यीय हाइवे पर 130 से अधिक गाड़ियों के आपसे में टकराने से एक विशाल दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। अमेरिका में इन दिनों सर्दियों के तूफान के दौरान कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फ गिर रही है।

अमेरिका के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की वजह से पूरी सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई थी और माना जा रहा है कि हादसा इसी कारण हुआ है। टेक्सास के के फोर्ट वर्थ (Fort Worth) में हुई यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि गाड़ियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। कई कारें ट्रकों के नीचे दब गईं। अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास (Texas) के फोर्ट वर्थ में हुई दुर्घटना के बाद करीब दो किलोमीटर से ज्यादा का क्षेत्र प्रभावित रहा।

इस भीषण दुर्घटना के बाद दर्जनों लोग बर्फीले तूफान के बीच पूरी रात फंसे रहे। बचाव दल ने सुबह ट्रैफिक को सामान्य किया।

शहर फोर्ट वर्थ के पास अंतरराज्यीय हाइवे 35 पर दुर्घटना के दृश्य में कारों और ट्रकें एक- दूसरे में घुसी हुई दिखीं। इसमें एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी के ऊपर थी। फोर्ट वर्थ फायर चीफ जिम डेविस ने कहा कि ऐसे कई लोग थे जो अपने गाड़ियों में फंस गए थे और उन्हें सफलतापूर्वक निकालने के लिए हाइड्रोलिक उपकरणों के उपयोग की आवश्यकता थी। 

मेडस्टेर के प्रवक्ता मैट ज़वादस्की ने कहा कि कम से कम 65 लोगों का इलाज अस्पतालों में किया गया, जिनमें से 36 को दुर्घटनास्थल से एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया, जिसमें मेड ज़ावडस्की भी शामिल हैं, जो क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस सेवा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों का इलाज किया गया और उन्हें छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी