Joe Biden on Supreme Court: जो बाइडन ने कहा- अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का व्यवहार अपमानजनक, गर्भपात पर अदालत का फैसला 'अस्थिर' करने वाला

जो बाइडन ने कहा कि यह विश्व मंच पर अमेरिका की स्थिति को प्रभावित नहीं करता। मैड्रिड में नाटो सहयोगियों और बवेरियन आल्प्स में सात बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के साथ चर्चा से जुड़ी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के समापन पर बाइडन पत्रकारों से बात कर रहे थे।

By Piyush KumarEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 02:45 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 02:45 AM (IST)
Joe Biden on Supreme Court: जो बाइडन ने कहा- अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का व्यवहार अपमानजनक, गर्भपात पर अदालत का फैसला 'अस्थिर' करने वाला
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के फैसले पर जताई है आपत्ति। (फाइल फोटो)

मैड्रिड, एपी : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'अस्थिर' करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि यह विश्व मंच पर अमेरिका की स्थिति को प्रभावित नहीं करता। मैड्रिड में नाटो सहयोगियों और बवेरियन आल्प्स में सात बड़ी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के साथ चर्चा से जुड़ी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के समापन पर बाइडन पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया। इसमें महिलाओं के लिए गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाने वाले 50 साल पुराने 'रो बनाम वेड' फैसले को पलट दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अमेरिका के लोग निराश: बाइडन

बाइडन ने कहा, अमेरिका दुनिया का नेतृत्व करने के लिए पहले से बेहतर स्थिति में है। लेकिन एक चीज जो अस्थिर कर रही है, वह है अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का अपमानजनक व्यवहार। इसने न केवल रो बनाम वेड फैसले को खारिज किया, बल्कि अनिवार्य रूप से निजता के अधिकार को भी चुनौती दी। उन्होंने कहा, मैं समझ सकता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने जो किया, उससे अमेरिकी लोग निराश क्यों हैं?

बाइडन ने गर्भपात के फैसले पर जताई थी चिंता

उन्होंने कहा था, 'गर्भपात के फैसले से गर्भनिरोधक, समलैंगिक विवाह के अधिकार कमजोर हो सकते हैं। बाइडन ने कहा कि यह एक चरम और खतरनाक रास्ता है।' उन्होंने आगे दुख जताते हुए कहा, 'यह सिर्फ मुझे स्तब्ध कर देता है, गरीब महिलाओं को इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान होगा। यह मेरे विचार से देश के लिए एक दुखद दिन है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लड़ाई खत्म हो गई है।'

नाटो सम्मेलन ऐतिहासिक: बाइडन

बाइडन ने नाटो सम्मेलन को ऐतिहासिक करार दिया। कहा कि मुझे लगता है हम सब लोग इस बात से सहमत होंगे कि यह एक ऐतिहासिक सम्मेलन था। उन्होंने उल्लेख किया कि नाटो ने 12 साल पहले रणनीतिक सिद्धांत को अपडेट किया था। उस समय रूस को सहयोगी का दर्जा दिया गया था। बता दें कि इससे  पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देश को संबोधित करते हुए चेतावनी दी थी ।

chat bot
आपका साथी