अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटे बर्नी सैंडर्स, बिडेन का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने का रास्ता साफ

बर्नी सैंडर्स अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की दौड़ से हट गए हैं। इससे पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन का विपक्षी पार्टी से उम्मीदवार बनना तय हो गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 03:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 03:37 PM (IST)
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटे बर्नी सैंडर्स, बिडेन का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने का रास्ता साफ
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटे बर्नी सैंडर्स, बिडेन का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने का रास्ता साफ

वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका में वामपंथी अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने बुधवार को राष्‍ट्रपति चुनाव की दौड़ से खुद को अलग कर लिया। इस घटनाक्रम ने राष्‍ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की जो बिडेन की राह आसान कर दी है। बर्नी सैंडर्स के मैदान छोड़ने के बाद अब नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बिडेन का मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधी टक्‍कर लगभग तय मानी जा रही है। 

दावेदारी छोड़ने वाले 78 वर्षीय बर्नी सैंडर्स ने अपने घर से लाइवस्ट्रीम की... इसमें उन्‍होंने कहा मैं इस निष्‍कर्ष पर पहुंचा हूं कि यह लड़ाई सफल नहीं होगी। अब बिडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार होंगे। वह एक सज्जन व्‍यक्ति हैं। उनके साथ मैं अपने प्रगतिशील विचारों को आगे बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। इससे पहले जब अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की रिपोर्टें सामने आई थीं तब बर्नी सैंडर्स ने मुखर होकर ऐसी कोशिशों की निंदा की थी। 

पहले से ही माना जा रहा था कि राष्ट्रपति उम्मीदवारी पाने की दौड़ में सैंडर्स ज्यादा आगे नहीं जाएंगे, क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में वह बिडेन के मुकाबले लगातार पिछड़ते जा रहे थे। शुरुआती दौर में डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनने की होड़ में भारतीय मूल की सांसद कमला हैरिस और तुलसी गबार्ड समेत 20 से ज्यादा दावेदार थे। लेकिन राज्यों के प्राइमरी चुनाव में पिछड़ने पर एक-एक कर सभी हटते गए और बाद में मुकाबला सिर्फ सैंडर्स और बिडेन के बीच सिमट गया था। 

सैंडर्स ने 2016 में भी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी पाने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन उस समय उन्हें पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के आगे हार माननी पड़ी थी। बिडेन की उम्मीदवारी का एलान डेमोक्रेटिक पार्टी में प्राइमरी चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा।

उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बन सकती हैं कमला हैरिस

सैंडर्स के मुकाबले से हटने के बाद 77 वर्षीय बिडेन ने बुधवार को भारतवंशी सांसद कमला हैरिस समेत 52 लोगों के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि बिडेन उप राष्ट्रपति पद के लिए कमला को उम्मीदवार बना सकते हैं। उन्होंने पिछले माह वादा भी किया था कि अगर वह उम्मीदवार बनने में सफल रहे तो उप राष्ट्रपति पद के लिए किसी महिला को प्रत्याशी बनाएंगे। 55 वर्षीय कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद बिडेन का समर्थन किया था।

chat bot
आपका साथी