भारतवंशी प्रोफेसर को कैंसर पर शोध के लिए मिले 52.73 करोड़ रुपये

भारत मूल की वैज्ञानिक निशा डी सिल्‍वा को कैंसर पर शोध के लिए 52.73 करोड़ रुपये सहायता राशि दी गयी है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 05 Oct 2017 04:38 PM (IST) Updated:Thu, 05 Oct 2017 04:38 PM (IST)
भारतवंशी प्रोफेसर को कैंसर पर शोध के लिए मिले 52.73 करोड़ रुपये
भारतवंशी प्रोफेसर को कैंसर पर शोध के लिए मिले 52.73 करोड़ रुपये

वाशिंगटन (प्रेट्र)। गले और सिर के जानलेवा कैंसर की रोकथाम के लिए शोध कर रहीं भारतवंशी प्रोफेसर निशा डी सिल्वा को प्रतिष्ठित सस्टेनिंग आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रिसर्च (एसओएआर) अवार्ड दिया गया है। इसके तहत शोध कर रहे शख्स को 52.73 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

सिल्वा को यह राशि उस शोध के लिए दी गई जिसमें वह कैंसर मरीजों के जीवित रहने की दर में इजाफा करने पर काम कर रही हैं। अमेरिका के मिशिगन विवि में शोध कर रहीं निशा का लक्ष्य कैंसर का इलाज ढूंढ़ना है। उनके शोध में मिली जानकारियों के बाद कैंसर के इलाज के नए तरीके खोजे जा सकेंगे।

मिशिगन विवि के स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री की लाउरी मैक कॉले ने कहा, 'डॉ डी. सिल्वा को मिली इस सहायता के बाद वह कैंसर से जुड़े गंभीर सवालों का जवाब तलाश पाएंगी।' मालूम हो कि गले और सिर के कैंसर से हर साल छह लाख नए मरीज ग्रसित होते हैं। सालों इलाज चलने के बावजूद इसके मरीजों में से आधे की जान चली जाती है। एसओएआर उन शोधकर्ताओं को राशि उपलब्ध कराता है जिनके शोध का अच्छा परिणाम देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: प्रोस्टेट कैंसर की पहचान करेगा बायोसेंसर

chat bot
आपका साथी