दु‌र्व्यवहार के आरोपों में घिरे भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक

भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक इंदर वर्मा को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 25 Apr 2018 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 25 Apr 2018 11:30 PM (IST)
दु‌र्व्यवहार के आरोपों में घिरे भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक
दु‌र्व्यवहार के आरोपों में घिरे भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक

वाशिंगटन, प्रेट्र। भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक इंदर वर्मा को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है। उनके खिलाफ अनुचित व्यवहार का आरोप लगने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्हें दुनिया में जीन थेरापी और कैंसर का अग्रणी विशेषज्ञ माना जाता है। वह कैलीफोर्निया में प्रतिष्ठित साल्क इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल स्टडीज में वैज्ञानिक हैं। उनके खिलाफ आरोपों की जांच का परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है।

साल्क इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल स्टडीज के चेयरमैन डान लेविस ने एक बयान में कहा है, 'हाल ही में इंस्टीट्यूट को इंदर वर्मा से संबंधित आरोप की जानकारी मिली। साल्क की नीति से तालमेल रखते हुए इंस्टीट्यूट ने औपचारिक जांच शुरू कराई है।

यह जांच एक स्वतंत्र बाहरी पक्ष के नेतृत्व में की जा रही है। जांच परिणाम लंबित रहने तक वर्मा को प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया है। इस अवधि में वह इंस्टीट्यूट की ओर से कोई वैज्ञानिक या प्रशासनिक भूमिका नहीं निभाएंगे।'

chat bot
आपका साथी