भारतवंशी प्रेम परमेश्वरन ट्रंप की सलाहकार परिषद में शामिल, बोले- शिद्दत से निभाऊंगा जिम्‍मेदारी

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trumps की एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीपीय सलाहकार परिषद में भारतवंशी Prem Paramesvaran को शामिल किया गया है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 07:24 PM (IST)
भारतवंशी प्रेम परमेश्वरन ट्रंप की सलाहकार परिषद में शामिल, बोले- शिद्दत से निभाऊंगा जिम्‍मेदारी
भारतवंशी प्रेम परमेश्वरन ट्रंप की सलाहकार परिषद में शामिल, बोले- शिद्दत से निभाऊंगा जिम्‍मेदारी

वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीपीय सलाहकार परिषद में भारतवंशी प्रेम परमेश्वरन को शामिल किया गया है। भारत से अमेरिका जाकर बसे भारतीय दंपती की संतान परमेश्वरन 13 सदस्यीय इस समिति में इकलौते भारतवंशी हैं। न्यूयॉर्क में रहने वाले परमेश्वरन भारतीय सिनेमा जगत की दिग्गज फिल्म वितरक कंपनी इरोज इंटरनेशनल के उत्तरी अमेरिका क्षेत्र के प्रेसिडेंट और ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं।

ट्रंप की सलाहकार परिषद के नए सदस्यों को उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने 27 जनवरी को शपथ दिलाई। दूरसंचार, मीडिया और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में काम कर चुके परमेश्वरन कोलंबिया यूनिवर्सिटी की अलुमनाई कमेटी के भी सदस्य हैं। राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद में अपने चयन पर खुशी का इजहार करते हुए परमेश्वरन ने कहा कि वह इस उत्तरदायित्व को पूरी गंभीरता से निभाएंगे।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इन दिनों महाभियोग की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। अमेरिका के इतिहास में यह तीसरी महाभियोग की सुनवाई है। डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाली प्रतिनिधि सभा में राष्‍ट्रपति ट्रंप पर 18 दिसंबर को महाभियोग चलाने का प्रस्‍ताव किया था जिस पर अब सीनेट में मतदान होना है। हालांकि, सीनेट में रिपब्लिकंस का बहुमत है जिसके चलते ट्रंप के पक्ष में फैसला आने की उम्‍मीद है।

chat bot
आपका साथी