'US का नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो', भारतीय-अमेरिकी दंपति ने रिलीज किया वीडियो

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन व उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इन दोनों के लिए भारतीय अमेरिकी दंपति ने कैंपेन वीडियो

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 09:48 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 09:48 AM (IST)
'US का नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो', भारतीय-अमेरिकी दंपति ने रिलीज किया वीडियो
'US का नेता कैसा हो, जो बिडेन जैसा हो', भारतीय-अमेरिकी दंपति ने रिलीज किया वीडियो

वाशिंगटन, प्रेट्र। सिलिकॉन वैली के भारतीय अमेरिकी दंपति ने म्यूजिक कैंपेन वीडियो रिलीज की है। इस वीडियो के जरिए भारतीय अमेरिकी नागरिकों से वोट देने की अपील की गई है। बिडेन-हैरिस के सपोर्ट में तीन यूनिक वीडियो पर काम करने वाले भारतीय मूल के दंपति ने फंड के लिए अपने घर पर इस साल की शुरुआत में जिल बिडेन (Jill Biden) को आमंत्रित किया था। 'अमेरिका का नेता कैसा हो: जो बिडेन जैसा हो' के नारों के साथ वीडियो का पहला सीरीज शुक्रवार को जारी हुआ है।' 

विनिता भूटोरिया व उनके टेक एंटरप्रेन्योर पति अजय जियान भूटोरिया ने वीडियो शुरू करते हुए कहा, 'अमेरिका का नेता कैसा हो: जो बिडेन जैसा हो।' मिशिगन, पेनसिल्वानिया, उत्तर कैरोलिना, फ्लोरिडा, विस्कोंसिन और नवादा में भारतीय अमेरिकी की जीत हुई है। 143 सेकेंड के वीडियो में हिंदी, गुजराती, पंजाबी और बांग्ला समेत विभिन्न भाषाओं में भारतीय अमेरिकी समुदाय वोट की मांग कर रहे हैं और जो बिडेन व कमला हैरिस के लिए समर्थन की अपील भी की है।

इस साल 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। इसके लिए राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन को उम्मीदवार घोषित किया गया है और भारतीय मूल की कमला हैरिस (Senator Kamala Harris) को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना गया है। सिलिकॉन वैली के टेक्नोलॉजी एक्जीक्यूटिव नील बनर्जी ने कहा, 'पहली बार अमेरिका के चुनाव में भारतीय समुदाय इतनी बड़ी संख्या में सामने आ रहा है वह भी  डोनर और कैंपेन वॉलंटियर से अलग हटकर।' वीडियो को आवसम टीवी (Awesome TV) के संस्थापक रितेश और उनकी टीम ने बनाया है। रितेश ने बताया, 'हम सभी दक्षिण एशियाई अमेरिकी भारतीय नागरिकों को प्रेरित करना चाहते हैं।' 

चार दिवसीय डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेंशन के आखिरी दिन गुरुवार को 77 वर्षीय बिडेन ने औपचारिक तौर पर पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपने नॉमिनेशन को स्वीकार कर लिया। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी जाने वाली 55 वर्षीय हैरिस अमेरिका की राजनीति में पहली भारतीय अमेरिकी अश्वेत महिला होने का इतिहास रच दिया है। कंवेंशन में बुधवार को उन्होंने औपचारिक तौर पर अपने नॉमिनेशन को स्वीकार कर लिया।

chat bot
आपका साथी