कोरोना पर UN की मुहिम की भारत ने अगुआई की, गलत सूचना पर वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया

भारत और 12 अन्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र में कोरोना पर गलत सूचना से निपटने के लिए तथ्य आधारित सामग्री का प्रचार करने के मकसद से एक पहल की अगुआई की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 03:54 PM (IST)
कोरोना पर UN की मुहिम की भारत ने अगुआई की, गलत सूचना पर वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया
कोरोना पर UN की मुहिम की भारत ने अगुआई की, गलत सूचना पर वैश्विक कार्रवाई का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र, पीटीआइ। संयुक्त राष्ट्र में भारत और 12 अन्य देशों ने कोरोना पर गलत सूचना से निपटने के लिए तथ्य आधारित सामग्री का प्रचार करने के मकसद से एक पहल की अगुआई की है। कोरोना से संबंधित भ्रामक सूचना से निपटने के लिए 130 से अधिक देश इस पहल का समर्थन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, चिली, फ्रांस, जॉर्जिया, भारत, इंडोनेशिया, लाटविया, लेबनान, मॉरीशस, मैक्सिको, नॉर्वे, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका की इस पहल पर कुल 132 सदस्य देशों ने भ्रामक सूचना या तोड़ मरोड़कर दी गई सूचना से निपटने का समर्थन किया है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा कि कोरोना से निपटने के अलावा नफरत फैलाने वाले भाषणों एवं साजिशों, हानिकारक स्वास्थ्य सलाहों और भ्रामक सूचना का खतरनाक विस्फोट भी दिखाई दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र संचार प्रतिक्रिया पहल 'हैशटैगवेरिफाइड' का समर्थन करता है और कोरोना के दौर में गलत सूचना से निपटने के लिए वैश्विक कार्रवाई का आह्वान करता है।

इन 13 देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कोविड-19 स्वास्थ्य संकट के दौर में गलत सूचना फैलाना मानव स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। अन्य नकारात्मक परिणामों के साथ ही कोरोना ने ऐसी परिस्थितियां पैदा की हैं, जिसमें हिंसा भड़काने और समुदायों को विभाजित करने के लिए भ्रामक सूचनाएं, फर्जी खबरें उनसे जुड़े वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं। बयान में कहा गया है, 'हम महामारी से संबंधित झूठी सूचना को जानबूझकर प्रसारित करने से हुए नुकसान से भी काफी चिंतित हैं।'

chat bot
आपका साथी