पाकिस्तान का खास सहयोगी दर्जा रद का प्रस्ताव अमेरिकी संसद में किया गया पेश

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य Andy Briggs ने Pakistan को मिला गैर नाटो प्रमुख सहयोगी देश का दर्जा खत्म करने वाला विधेयक अमेरिकी संसद में पेश किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 07:53 PM (IST)
पाकिस्तान का खास सहयोगी दर्जा रद का प्रस्ताव अमेरिकी संसद में किया गया पेश
पाकिस्तान का खास सहयोगी दर्जा रद का प्रस्ताव अमेरिकी संसद में किया गया पेश

वाशिंगटन, प्रेट्र। पाकिस्तान को मिला गैर नाटो प्रमुख सहयोगी देश का दर्जा खत्म करने वाला विधेयक अमेरिकी संसद में पेश हो गया है। प्रतिनिधि सभा में यह विधेयक सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य एंडी ब्रिग्स ने पेश किया।

प्रस्ताव 73 के शीर्षक से पेश इस विधेयक में कहा गया है कि पाकिस्तान का यह खास दर्जा रद कर दिया जाए। यदि उससे नीचे कोई नया दर्जा देना है तो उसके लिए शर्तें तय होनी चाहिए।

विधेयक को सदन की विदेशी मामलों की समिति के पास आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए भेज दिया गया है। यह विधेयक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह ठहराने के बाद आया है।

विधेयक में पाकिस्तान से वह प्रमाण पत्र देने की मांग की गई है जिसमें वह तालिबान के हक्कानी नेटवर्क धड़े के खिलाफ कार्रवाई का वचन देगा। वह पाकिस्तानी धरती का इस्तेमाल आतंकियों की पनाहगाह के रूप में नहीं करने देगा। साथ ही शांति और विकास के लिए पाकिस्तान अफगानिस्तान सरकार के साथ सहयोग करेगा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सक्रिय हक्कानी नेटवर्क के आतंकी मौका देखकर अफगानिस्तान में वारदातों को अंजाम देते हैं और उसके बाद पाकिस्तान में वापस लौट आते हैं। विधेयक में पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी मुहिम को अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा प्रमाणित करने की व्यवस्था कायम करने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी