ट्रंप बोले- मैंने 'चाइना वायरस' को हरा दिया, लगता है कोरोना के प्रति इम्यून हो गया हूं

राष्ट्रपति ट्रंप ने संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स की होस्ट मारिया बार्तीरोमो से बात करते हुए कहा मैं वायरस के प्रति इम्यून महसूस कर रहे हैं तो अब मैं बाहर सकता हूं जो मैं जल्द ही करूंगा। उन्होंने कहा कि वो चाइना वायरस को हरा चुके हैं ।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:50 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:50 AM (IST)
ट्रंप बोले- मैंने 'चाइना वायरस' को हरा दिया, लगता है कोरोना के प्रति इम्यून हो गया हूं
ट्रंप बोले- मैंने उच्चतम परीक्षण, उच्चतम मानकों को पास किया, और मैं अच्छी स्थिति में हूं

वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वो अब कोरोना वायरस के प्रति इम्यून हो गए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि वो 'चाइना वायरस' को हरा चुके हैं और अब वो कोरोना के प्रति प्रतिरक्षित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के उपचार के बाद ट्रंप पिछले हफ्ते अस्पताल से व्हाइट हाउस वापस आ गए थे और आगामी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर फिर से सक्रिय हो गए हैं। उनके डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि ट्रंप अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

फॉक्स न्यूज ने ट्रंप के हवाले से कहा, 'लड़ाई लड़ने के लिए अब राष्ट्रपति बेहतर स्थिति में हैं। मैंने चीन के इस भायनक वायरस को हरा दिया है। मैंने उच्चतम परीक्षण, उच्चतम मानकों को पास किया, और मैं अच्छी स्थिति में हूं। और मुझे आपको बताना होगा कि मैं बुहत अच्छा महसूस कर रहा हूं।'

राष्ट्रपति ट्रंप ने 'संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स' की होस्ट मारिया बार्तीरोमो से बात करते हुए कहा, 'इतना ही नहीं मैं इम्यून महसूस कर रहे हैं, तो अब मैं बाहर सकता हूं, जो मैं जल्द ही करूंगा।'  इसके अलावा कल उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना से पूरी तरह से ठीक घोषित कर दिया है। इसका मतलब मैं अब दोबारा इसकी चपेट में नहीं आ सकता और ना ही दूसरों को संक्रमित कर सकता हूं। यह जानकर बहुत अच्छा लगा।

हालांकि कुछ ही देर बाद उनके इस पोस्ट को ट्विटर ने भ्रामक बताते हुए इस पर फ्लैग लगा दिया था। ट्विटर ने कहा कि यह ट्वीट कोरोना से संबंधित सूचना को लेकर उसके नियमों के खिलाफ है। ट्रंप पिछले हफ्ते वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर से व्हाइट हाउस लौट आए थे। गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई थी जिसके बाद, ट्रंप को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं फर्स्ट लेडी व्हाइट हाउस में ही क्वारटाइन थीं।

chat bot
आपका साथी