डोरियन तूफान से 2,23,000 घरों की बिजली गुल, 30 की मौत, ब्रिटिश-अमेरिकी बलों ने संभाला मोर्चा

बहामास में आए डोरियन तूफान ने भयानक तबाही मंजर छोड़े हैं। यहां तूफान से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 30 हो गई है। दक्षिण पूर्वी अमेरिका में 223000 घरों की बिजली गुल हो गई।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 07:38 AM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 10:48 AM (IST)
डोरियन तूफान से 2,23,000 घरों की बिजली गुल, 30 की मौत, ब्रिटिश-अमेरिकी बलों ने संभाला मोर्चा
डोरियन तूफान से 2,23,000 घरों की बिजली गुल, 30 की मौत, ब्रिटिश-अमेरिकी बलों ने संभाला मोर्चा

नासाऊ, एएफपी/रॉयटर। कैरेबियाई देश बहामास में आए डोरियन तूफान ने अपने पीछे भयानक तबाही मंजर छोड़े हैं। बहामास के प्रधानमंत्री ने बताया कि तूफान से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 30 हो गई है। तूफान गुरुवार को कोरोलीना तट से टकराया जिसकी वजह से दक्षिण पूर्वी अमेरिका में 2,23,000 घरों और कंपनियों की बिजली गुल हो गई। संकट की इस घड़ी में कई देशों ने राहत और बचाव कार्यो के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। ब्रिटेन की नौसेना और अमेरिका के तटरक्षक बल ने बुधवार को बहामास में प्रभावित इलाकों में फंसे कई लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकाला और खाने-पीने की चीजें पहुंचाई।

70 हजार लोगों को मदद की जरूरत 
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग्रैंड बहामा और एबैको द्वीप पर तूफान से प्रभावित करीब 70 हजार लोगों को तत्काल मदद की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के आपात राहत समन्वयक मार्क लोवचोक ने कहा कि प्रभावित लोगों को आश्रय, स्वच्छ पानी, भोजन और दवा की तुरंत आवश्यकता है। बहामा की सरकार ने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। स्वास्थ्य मंत्री डुआने सैंड्स ने कहा, ‘एबैको और ग्रैंड बहामा में राहत और बचाव कार्य अभी शुरू हुआ है। वहां घरों में पानी भर गया था। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।’

ट्रंप ने किया मदद का वादा
ह्वाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहामास के नेता से फोन पर बात की और उन्हें अमेरिकी मदद देने का वादा किया। डोरियन तूफान के दौरान 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और तेज बारिश हो रही थी। इससे 13 हजार से ज्यादा घर तबाह या क्षतिग्रस्त हो गए। कारें और नौकाएं उलट-पलट गईं। ग्रैंड बहामा के सबसे बड़े एयरपोर्ट को भी नुकसान पहुंचा है। कई विमान भी क्षतिग्रस्त हो गए। अमेरिका के साउथ कैरोलिना प्रांत में इस तूफान की वजह से 105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी