3 करोड़ 74 लाख के करीब पहुंचा वैश्विक संक्रमण का आंकड़ा

Global Covid 19 cases अमेरिका की यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों का डाटा देखें तो यह 3 करोड़ 74 लाख के करीब पहुंच चुका है। इससे मरने वालों की संख्या 10 लाख 75 हजार 7 सौ हो गई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:43 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:43 AM (IST)
3 करोड़ 74 लाख के करीब पहुंचा वैश्विक संक्रमण का आंकड़ा
3 करोड़ 70 लाख से अधिक हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

वाशिंगटन, आइएएनएस। हर दिन की तरह सोमवार सुबह तक के कोविड-19 महामारी के दुनिया भर के आंकड़ों को जारी करने वाले अमेरिकी यूनिवर्सिटी जॉन्स हॉपकिन्स के अनुसार, अब घातक वायरस का संक्रमण 3 करोड़ 74 लाख के करीब पहुंचने वाला है। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 10 लाख 75 हजार से बढ़ गया है। सोमवार सुबह तक घातक कोरोना वायरस का वैश्विक  आंकड़ा 3 करोड़ 73 लाख 95 हजार 29 हो गया और इसकी चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 10 लाख 75 हजार 7 सौ 50 है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने लेटेस्ट डेटा में बताया कि दुनिया भर के देशों में संक्रमण के कारण सबसे बुरा हाल अमेरिका का है। यहां संक्रमितों की संख्या 77 लाख 61 हजार 6 सौ 37 हो गई है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 14 हजार 7 सौ 67 है। दूसरे नंबर पर भारत (India) है जहां संक्रमण के कुल मामले 70 लाख 53 हजार 8 सौ 6 हैं और मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 8 हजार 3 सौ 34 है। इसके अलावा डाटा में 15 अन्य देशों के नाम शीर्ष पर हैं जहां संक्रमितों के मामले काफी अधिक हैं।

इन देशों के नाम हैं- ब्राजील (5,094,979), रूस (1,291,687), कोलंबिया  (911,316), अर्जेंटीना (894,206), स्पेन (861,112), पेरु (846,088), मेक्सिको (817,503), फ्रांस (732,434), दक्षिण अफ्रीका (692,471), ब्रिटेन (606,447), ईरान (500,075), चिली (479,595), इराक (402,330), बांग्लादेश (378,266) और इटली (354,950)। अभी मौत के मामले में ब्राजील  का नंबर अमेरिका के बाद है। यहां अब तक कुल 1 लाख 50 हजार 4 सौ 88 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके अलावा लिस्ट में 10 हजार से अधिक संक्रमितों वाले देशों में मेक्सिको (83,781), ब्रिटेन (42,915), इटली (36,166), पेरु (33,223), स्पेन (32,929), फ्रांस (32,601), ईरान (28,544), कोलंबिया  (27,834), अर्जेंटीना (23,868), रूस (22,471), दक्षिण अफ्रीका (17,780), चिली (13,272), इक्वाडोर  (12,191), इंडोनेशिया  (11,844) और बेल्जियम (10,175) हैं। 

chat bot
आपका साथी