जीना हास्पेल ने संभाली अमेरिकी खुफिया एजेंसी की कमान

वर्जीनिया के लांजले शहर स्थित सीआइए के मुख्यालय में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री माइक पोंपियो भी मौजूद थे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 02:47 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 02:47 PM (IST)
जीना हास्पेल ने संभाली अमेरिकी खुफिया एजेंसी की कमान
जीना हास्पेल ने संभाली अमेरिकी खुफिया एजेंसी की कमान

वाशिंगटन, आइएएनएस। जीना हास्पेल ने सोमवार को अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए के निदेशक पद की शपथ ली। इसी के साथ वह सीआइए के 71 साल के इतिहास में खुफिया एजेंसी की कमान संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं। वर्जीनिया के लांजले शहर स्थित सीआइए के मुख्यालय में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और विदेश मंत्री माइक पोंपियो भी मौजूद थे।

राष्ट्रपति ट्रंप ने जीना की तारीफ करते हुए कहा, उनका तीन दशक लंबा करियर अतुलनीय रहा है। वह कठोर हैं, मजबूत हैं और अमेरिका की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेंगी।' इस मौके पर जीना ने कहा, सीआइए का संचालन करना मेरे लिए गर्व की बात है।

उन्होंने फील्ड में अधिक अधिकारियों को तैनात करने और सहयोगी राष्ट्रों के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने की बात कही। 9/11 हमले के संदिग्धों से पूछताछ के अपने तरीकों के लिए विवादों में रहीं जीना की नियुक्ति पर पिछले हफ्ते सीनेट ने मुहर लगा दी थी। अपने कार्यकाल के दौरान वह कई महत्वपूर्ण पद संभालने के साथ एजेंसी की उपप्रमुख भी रह चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी