चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मामले में सीआइए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन से आठ घंटे तक पूछताछ

साल 2016 में रूस द्वारा चुनाव में किए गए हस्तक्षेप के मामले में अमेरिकी अटॉर्नी जॉन डरहम की टीम ने सीआइए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन से पूछताछ की।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 06:15 PM (IST)
चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मामले में सीआइए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन से आठ घंटे तक पूछताछ
चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मामले में सीआइए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन से आठ घंटे तक पूछताछ

वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी अटॉर्नी जॉन डरहम की टीम ने शुक्रवार को सीआइए के पूर्व निदेशक जॉन ब्रेनन से पूछताछ की। यह पूछताछ 2016 में रूस द्वारा चुनाव में किए गए हस्तक्षेप की जांच के पीछे जांचकर्ताओं और खुफिया अधिकारियों की भूमिका पता लगाने के सिलसिले में की गई। ब्रेनन के पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ स्टॉफ और वरिष्ठ सलाहकार निक शपीरो ने बताया कि यह पूछताछ सीआइए मुख्यालय में की गई और लगभग आठ घंटे तक चली।

शपीरो ने बताया कि पूछताछ से पहले ही डरहम ने ब्रेनन को सूचित कर दिया था कि उन पर किसी तरह का शक नहीं है। वह सिर्फ उस बारे में जानकारी चाहते हैं जो उस दौरान घटी हैं और जिनकी समीक्षा की जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल के दौरान ब्रेनन सीआइए के निदेशक थे और दूसरी खुफिया एजेंसियों की तरफ सीआइए भी इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था। खास बात यह है कि ब्रेनन ने स्वयं ही पूछताछ के लिए उपस्थित होने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

ग्रीन बेरेट का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

अमेरिका की सबसे बेहतरीन यूनिट में से एक 'ग्रीन बेरेट' के एक पूर्व कर्मचारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तरी वर्जीनिया में रहने वाले इस शख्स पर रूसी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का आरोप है। 

chat bot
आपका साथी