जमाल खशोगी की हत्या मामले में सउदी क्राउन प्रिंस पर मुकदमा

पत्रकार जमाल खशोगी के कत्ल के मामले में उनके परिवार ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के खिलाफ वाशिंगटन की एक अदालत में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया। सलमान पर खशोगी की हत्या का आदेश देने के आरोप लगाया गया है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:44 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:44 AM (IST)
जमाल खशोगी की हत्या मामले में सउदी क्राउन प्रिंस पर मुकदमा
जमाल खशोगी की हत्या मामले में सउदी क्राउन प्रिंस पर मुकदमा

वाशिंगटन, एपी। पत्रकार जमाल खशोगी के कत्ल के मामले में उनके परिवार ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के खिलाफ वाशिंगटन की एक अदालत में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया। सलमान पर खशोगी की हत्या का आदेश देने के आरोप लगाया गया है।

यह मुकदमा खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगीज और मानवाधिकार संगठन डेमोक्रेसी फॉर अरब व‌र्ल्ड नाउ की ओर से दर्ज कराया गया है। खशोगी ने अपनी मृत्यु से कुछ ही दिन पहले इस संगठन का गठन किया था। मुकदमे में सलमान के अलावा सऊदी अरब के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को भी नामजद किया किया गया है।

हत्याकांड की जांच में पता चला था कि खशोगी को सऊदी अरब के खुफिया विभाग के खास दस्ते ने दर्दनाक तरीके से मारा था और उनकी लाश को वाणिज्य दूतावास के भीतर ही नष्ट कर दिया था। पत्रकार की इस बर्बर हत्या की दुनिया भर में कड़ी निंदा हुई थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कहा था। इसी के बाद हत्या में सऊदी अरब के सरकारी खुफिया विभाग की संलिप्ततता सामने आई और अब उनके लिए सजा का एलान हुआ है।

chat bot
आपका साथी