Facebook चेहरा पहचानने और किसी फोटो में यूजर को टैग करने वाला फीचर साइट से हटाएगा

फेसबुक के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विभाग के प्रमुख श्रीनिवास नारायण ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा ‘फेसबुक पर अब टैग सजेशन सेटिंग उपलब्ध नहीं रहेगी।’

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 09:55 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 09:57 AM (IST)
Facebook चेहरा पहचानने और किसी फोटो में यूजर को टैग करने वाला फीचर साइट से हटाएगा
Facebook चेहरा पहचानने और किसी फोटो में यूजर को टैग करने वाला फीचर साइट से हटाएगा

सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक चेहरा पहचानने और किसी फोटो में यूजर को टैग करने का सुझाव देने वाला फीचर हटाने जा रहा है। 2.41 अरब यूजर्स वाले फेसबुक ने दिसंबर, 2017 में चेहरा पहचानने वाला यह फीचर लांच किया था। इसके जरिये फेसबुक पर किसी यूजर की फोटो अपलोड होने पर तुरंत उनके न्यूजफीड में उसका नोटिफिकेशन पहुंच जाता था। साथ ही कई बार वह उस फोटो में अपने आप टैग भी हो जाते थे।

इसके अलावा यूजर अपने फेसबुक फ्रैंड की कोई फोटो अपलोड करते थे तो फेसबुक उस फोटो में उनके चेहरे पहचान कर उन्हें टैग करने का सुझाव भी देता था। इस फीचर से यूजर की निजता हनन को लेकर सवाल उठ रहे थे। कई विशेषज्ञों का मानना था कि इस फीचर के जरिये फेसबुक ने दुनियाभर में अपने यूजर्स और उनके चेहरे का सबसे बड़ा डाटाबेस तैयार कर लिया है। अब सोशल साइट ने इस फीचर को हटाने का फैसला किया है। फेसबुक के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस विभाग के प्रमुख श्रीनिवास नारायण ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘फेसबुक पर अब टैग सजेशन सेटिंग उपलब्ध नहीं रहेगी।’

इस बदलाव के तहत नए यूजर्स के लिए चेहरा पहचानने और टैग का सुझाव देने वाला फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा। वह चाहे तो इस फीचर को ऑन कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपने चेहरा पहचानने वाले फीचर ऑफ किया हुआ है लेकिन टैग का सुझाव देने की अनुमति फेसबुक को देते हैं तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा। इस नोटिफिकेश में आपको फीचर को ऑफ या ऑन करने का विकल्प दिया जाएगा। दूसरी ओर, यदि पुराने यूजर्स ने चेहरा पहचानने वाला फीचर पहले से ऑन किया हुआ है तो उन्हें इसे ऑफ करने का कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। वह फेसबुक की सेटिंग में जाकर इस फीचर को बंद जरूर कर सकते हैं।

चेहरा पहचानने वाली सेटिंग को कैसे करें बंद फेसबुक पर चेहरे की पहचान करने वाली सेटिंग ऑफ करने के लिए आपको तीन चरणों वाली प्रक्रिया पूरी करनी होगी सबसे पहले साइट में लॉग इन कर सेटिंग्स विकल्प में जाएं फिर, फेस रिकॉगनिशन (चेहरे की पहचान) विकल्प पर क्लिक करें वहां अपनी पसंद में बदलाव करने का विकल्प चुनें फीचर को बंद करने के लिए नो (नहीं) पर क्लिक कर

chat bot
आपका साथी