पूर्व राजनयिक प्रीति सरन यूएन समिति में निर्वाचित, चार साल का होगा कार्यकाल

समिति में सरन का चार साल का कार्यकाल एक जनवरी से शुरू होगा। भारत के पूर्व राजनयिक चंद्रशेखर दासगुप्ता पहले से ही सीईएससीआर के सदस्य हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 04:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 05:46 PM (IST)
पूर्व राजनयिक प्रीति सरन यूएन समिति में निर्वाचित, चार साल का होगा कार्यकाल
पूर्व राजनयिक प्रीति सरन यूएन समिति में निर्वाचित, चार साल का होगा कार्यकाल
संयुक्त राष्ट्र, आइएएनएस। भारत की पूर्व राजनयिक प्रीति सरन को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार समिति (सीईएससीआर) की एशिया-प्रशांत सीट के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। विदेश मंत्रालय में सचिव पद से सेवानिवृत्त सरन को भारत ने नवंबर में इस सीट के लिए नामित किया था।

सीईएससीआर 18 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति है। यह समिति आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के क्रियान्वयन की निगरानी करती है।

समिति में सरन का चार साल का कार्यकाल एक जनवरी से शुरू होगा। भारत के पूर्व राजनयिक चंद्रशेखर दासगुप्ता पहले से ही सीईएससीआर के सदस्य हैं। सरन के चुने जाने पर यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया, 'प्रीति सरन को चुनने के लिए सभी मित्रों का धन्यवाद। सरन अपनी विशेषज्ञता के आधार पर सीईएससीआर की सदस्य के तौर पर कार्य करेंगी।'

chat bot
आपका साथी