एक साल में कतर को लेकर बदला ट्रंप का सुर, कतर के अमीर को बताया मित्र

एक साल पहले सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के कतर से संबंध तोड़ने के बाद बाद ट्रंप ने भी उसके प्रति कड़ा रुख अपनाया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 05:39 PM (IST)
एक साल में कतर को लेकर बदला ट्रंप का सुर, कतर के अमीर को बताया मित्र
एक साल में कतर को लेकर बदला ट्रंप का सुर, कतर के अमीर को बताया मित्र

वाशिंगटन, एएफपी। एक साल पहले कतर को आतंकवाद का मददगार बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना सुर बदल लिया है। उन्होंने कतर के अमीर का ह्वाइट हाउस में स्वागत किया। इसके अलावा कतर के अमीर को अपना मित्र और भद्रपुरुष बताया।

ह्वाइट हाउस ने बताया कि दोनों नेताओं ने नए व्यापारिक समझौतों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की। इससे करीब 50,000 अमेरिकियों के लिए रोजगार का सृजन होगा। इसके अलावा उन्होंने सीरिया और वहां ईरान और रूस के नुकसानदेह प्रभाव पर भी चर्चा की। अमीर ने कहा कि हम आतंकवाद को धन रोकने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग कर रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका से सैनिक खरीदारी के लिए कतर की तारीफ की।

बता दें कि एक साल पहले सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के कतर से संबंध तोड़ने के बाद बाद ट्रंप ने भी उसके प्रति कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कतर के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी का भी समर्थन किया था। लेकिन मध्य पूर्व में अमेरिकी अभियान के लिए दोहा के नजदीक अल उदीद एयरबेस की अहम भूमिका को देखते हुए सहयोगियों ने ट्रंप को कतर के प्रति नरम रुख के लिए राजी कर लिया।

chat bot
आपका साथी