राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- महाभियोग जांच में ले सकता हूं भाग, लेकिन रखी ये शर्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह महाभियोग जांच में भाग ले सकते हैं बस उनकी एक शर्त है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 08:56 AM (IST)
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- महाभियोग जांच में ले सकता हूं भाग, लेकिन रखी ये शर्त
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- महाभियोग जांच में ले सकता हूं भाग, लेकिन रखी ये शर्त

वाशिंगटन डी.सी., एएनआइ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह डेमोक्रेट्स की अगुवाई में चल रहे महाभियोग की जांच में तभी भाग लेंगे, जब वहां नियम निष्पक्ष होंगे। ट्रंप से इस बात को लेकर सवाल किया गया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कार्यवाही चलाने वाले डेमोक्रेट्स के साथ सहयोग करेंगे, यदि उन्होंने महाभियोग पर पूर्ण सदन का मतदान किया। इस सवाल के जवाब में ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, 'हां, यह ठीक लगता है। यदि वे हमें हमारे अधिकार देंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।' ट्रंप ने कहा, 'हां, अगर नियम उचित हैं...यदि रिपब्लिकन को उचित झटका लगता है। उन्होंने कहा कि जब यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया कि क्या सदन महाभियोग वोट पारित करेगा तो वह सहयोग करेगा।'

ट्रम्प की प्रतिक्रिया ने मंगलवार को जारी एक व्हाइट हाउस पत्र के बाद कहा कि राष्ट्रपति को कार्यालय से हटाने के उनके प्रयासों के संबंध में प्रशासन के एक असहयोगात्मक रुख के डेमोक्रेट को सूचित किया।

व्हाइट हाउस के काउंसलर पैट सिपोलोन ने हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी, हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष एडम शिफ, ओवरसाइट और रिफॉर्म कमेटी के अध्यक्ष को संबोधित पत्र में लिखा, 'आपने अपनी जांच को इस तरह से डिजाइन और कार्यान्वित किया है जो मौलिक निष्पक्षता और संवैधानिक रूप से अनिवार्य प्रक्रिया का उल्लंघन करता है।'

chat bot
आपका साथी