उत्तर कोरिया की मुश्किलें और न बढ़ें, इसलिए प्रतिबंध रोके : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने उत्तर कोरिया पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों पर रोक लगा दी है क्योंकि उत्तर कोरिया के लोग बहुत मुश्किल में हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 30 Mar 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 11:39 PM (IST)
उत्तर कोरिया की मुश्किलें और न बढ़ें, इसलिए प्रतिबंध रोके : डोनाल्ड ट्रंप
उत्तर कोरिया की मुश्किलें और न बढ़ें, इसलिए प्रतिबंध रोके : डोनाल्ड ट्रंप

 पाम बीच, एएफपी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने उत्तर कोरिया पर लगाए गए ताजा प्रतिबंधों पर रोक लगा दी है, क्योंकि उत्तर कोरिया के लोग बहुत मुश्किल में हैं। ऐसा उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों को महत्व देते हुए किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर यह बात कही है।

हफ्ते भर पहले ट्रंप ने अचानक ट्वीट कर उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध वापस लेने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था, उस समय अमेरिका का वित्त विभाग उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा था।

ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने मार-ओ-लागो रिजॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत में कहा, उत्तर कोरिया के लिए यह कठिन वक्त है। संयुक्त राष्ट्र और पूर्व में अमेरिका के लगाए प्रतिबंधों से वहां के लोग मुश्किलों भरा जीवन जी रहे हैं।

अब प्रतिबंधों को बढ़ाकर उनकी मुश्किलों को और नहीं बढ़ाना चाहता। ट्रंप का यह रुख उनकी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से हनोई में परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता विफल रहने के महीने भर बाद सामने आया है।

chat bot
आपका साथी