रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन होंगे अमेरिका के नए NSA, ट्रंप ने किया नियुक्त

ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है वह जॉन बोल्टन की जगह लेंगे।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 08:18 PM (IST)
रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन होंगे अमेरिका के नए NSA, ट्रंप ने किया नियुक्त
रॉबर्ट सी ओ'ब्रायन होंगे अमेरिका के नए NSA, ट्रंप ने किया नियुक्त

वॉशिंगटन, एएनआइ। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट सी. ओब्रायन को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) नियुक्त किया है। पिछले हफ्ते जॉन बोल्टन के सुक्षावों से नाराज होकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें सुरक्षा सलाहकार के पद से हटा दिया था।

बता दें कि सुरक्षा सलाहकार की रेस में विदेश मंत्रालय के अधिकारी रॉबर्ट ओ ब्रायन, पूर्व उप सुरक्षा सलाहकार रिक वाड्डेल, उपराष्ट्रपति माइक पेंस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कीथ केल्लोग, ऊर्जा मंत्रालय में परमाणु सुरक्षा के सचिव लीसा गोरडन-हेगेरटी और बोल्टन के पूर्व मुख्य सहायक फ्रेड फल्टिज के नाम शामिल थे। 

ट्रंप ने बोल्टन को इस पद से हटाने पर कहा था कि वे और उनके प्रशासन के लोग बोल्टन की कई सलाहों से असहमत थे। इसलिए उनसे इस्तीफा ले लिया गया। बता दें कि ईरान, उत्तर कोरिया और अफगानिस्तान जैसी प्रमुख विदेश नीति की चुनौतियों से निपटने के लिए वोल्टन के सुझावों से नाराज थे। इसी वहज से उनकी वोल्टन को उनके पद से हटाया गया।

chat bot
आपका साथी