Coronavirus: कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद NASA ने बंद की 2 रॉकेट सुविधाएं, Moon Mission को झटका

NASA के मून मिशन को झटका लगा है। दरअसल एजेंसी के एक कर्मचारी को कोरोना वायरस होने के बाद दो रॉकेट सुविधाओं को बंद कर दिया है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 10:15 AM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 10:15 AM (IST)
Coronavirus: कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद NASA ने बंद की 2 रॉकेट सुविधाएं, Moon Mission को झटका
Coronavirus: कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद NASA ने बंद की 2 रॉकेट सुविधाएं, Moon Mission को झटका

वॉशिंगटन, रायटर। कोरोनो वायरस ने 2024 तक अमेरिकियों को चांद पर ले जाने की NASA की योजना को झटका दिया है। गुरुवार को अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका एक कर्मचारी का COVID-19 परीक्षण सकारात्मक आया है। इसके बाद एजेंसी ने दो रॉकेट उत्पादन सुविधाओं को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। नासा अपने मिचौड असेंबली फैसिलिटी (Michoud Assembly Facility) और स्टैनिस स्पेस सेंटर (Stennis Space Center) को बंद कर रहा है।

नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने एक बयान में कहा कि वह न्यू ऑरलियन्स में मिचौड असेंबली सुविधा और पास के हैनकॉक काउंटी, मिसिसिपी में स्टेनिस स्पेस सेंटर को बंद कर रहे थे, क्षेत्र में कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि के कारण।

ब्रसेनडाइन ने कहा कि हमें एहसास है कि नासा के मिशनों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन जब हमारी टीमें पूरी विश्लेषण करने और जोखिमों को कम करने के लिए काम करती हैं, तो हम समझते हैं कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता नासा के कर्मचारियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा है। ब्रिडेनस्टाइन ने यह नहीं बताया कि ये शटडाउन कितने समय तक चल सकता है लेकिन, उन्होंने स्वीकार किया कि इसके लिए नासा को अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रणाली और ओरियन हार्डवेयर के उत्पादन और परीक्षण को अस्थायी रूप से निलंबित करना होगा।

मंगलवार को, सभी 11 नासा केंद्रों को एजेंसी के कोरोनो वायरस आकस्मिक योजना के चरण 3 में रखा गया था।  अंतरिक्ष लॉन्च सिस्टम सहित 'मिशन-आवश्यक' परियोजनाओं वाले कर्मचारियों के अलावा बाकी कर्मचारियों को एजेंसी में ना आकर घर से काम करने के लिए बोला गया था। लेकिन, नासा के स्टेनिस सेंटर और मिकॉउड असेंबली सुविधा को गुरुवार को स्टेज 4 में रखा गया है, यानी की इन्हें स्थाई रुप से बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी