Coronavirus: कैलिफोर्निया में महिला ने सुपर मार्केट में रखे सामान को चाटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। दरअसल राज्य के उत्तरी भाग में एक सुपरमार्केट में सामान खरीदने गई महिला ने उसे पहले चाटा था।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 12:53 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 12:53 PM (IST)
Coronavirus: कैलिफोर्निया में महिला ने सुपर मार्केट में रखे सामान को चाटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Coronavirus: कैलिफोर्निया में महिला ने सुपर मार्केट में रखे सामान को चाटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉस एंजेलिस, एएफपी। कैलिफोर्निया में रहने वाली एक महिला को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। दरअसल, राज्य के उत्तरी भाग में एक सुपरमार्केट में किराने का सामान और अन्य सामानों को चाटने के बाद 1,800 डॉलर (करीब एक लाख) की कीमत वसूलने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

नेवादा के साथ सीमा के पास, दक्षिण लेक तेहो पुलिस विभाग के प्रवक्ता क्रिस फियोर ने एएफपी को बताया कि अफसरों को मंगलवार को सेफवे स्टोर पर बुलाया गया और बताया गया कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के बीच एक महिला ने स्टोर में रखी सब्जियों को  त्यधिक संक्रामक उपन्यास कोरोनावायरस।

जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो एक सेफ़वे कर्मचारी ने उन्हें सूचित किया कि संदिग्ध ने उसके हाथों पर गहने के कई टुकड़े रखे हुए थे।  इसके बाद उसने गहने को चाटा फिर दुकान से माल अपनी गाड़ी को लोड करना शुरू कर दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान जेनिफर वॉकर के रूप में की जिसके पास शराब मीट और बाकी चीजों से भरी शॉपिंग कार्ट थी, जिसे खरीदने के लिए उसके पास कोई साधन नहीं था। 53 साल के वॉकर को गुंडागर्दी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और संक्रमण के डर से माल को नष्ट करना पड़ा। 

जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर के लगभग सभी देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। फिलहाल, इससे सबसे ज्यादा जो देश प्रभावित हैं वो है अमेरिका। अमेरिका में 4 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं वायरस के कारण मरने वालों के आंंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना के चलते सभी देशों ने फिलहाल कुछ समय के लिए अपनी सीमाओं को बंद किया हुआ है। दरअसल, कोरोना के संक्रमण को रोकने का फिलहाल एक ही उपाय है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग। सभी देश फिलहाल इसी का पालन कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी