महामारी से जूझ रही दुनिया में अपनी जुगत में लगा है चीन, भारत है इसका उदाहरण: अमेरिकी राजनयिक

वुहान से शुरू हुई महामारी कोविड-19 के संकट में घिरी दुनिया का फायदा चीन उठा रहा है। इस बात का सबूत भारत समेत कई अन्य देश हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 07:33 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 07:33 AM (IST)
महामारी से जूझ रही दुनिया में अपनी जुगत में लगा है चीन, भारत है इसका उदाहरण: अमेरिकी राजनयिक
महामारी से जूझ रही दुनिया में अपनी जुगत में लगा है चीन, भारत है इसका उदाहरण: अमेरिकी राजनयिक

वाशिंगटन, एएनआइ। एक ओर जहां दुनिया महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर चीन फायदा लेने में जुटा है। अमेरिकी राजनयिक डेविड स्टिलवेल (US diplomat David Stilwell) ने बुधवार को बताया कि भारत उन देशों में शामिल है जिसका फायदा चीन उठा रहा है।   स्टिलवेल ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ' वुहान में जब से कोरोना महामारी  शुरू हुई है ऐसा लगता है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (People's Republic of China,  PRC )  हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है और मेरे विचार से उन उदाहरणों में से एक भारत है।' 

इस्ट एशियन एंड पैसिफिक मामलों के असिस्टेंट सेक्रेटरी ने विदेश मंत्री माइक पोंपियो के एक बयान को दोहराते हुए इसपर प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि भारत और चीन सीमा पर तनाव के मुद्दे पर शांतिपूर्ण ढंग से हल निकालेंगे। भारत-चीन के बीच तनाव पर डेविड स्टिलवेल ने कहा, 'हिमालय समेत अन्य मुद्दों पर विवाद विशेष रूप से चीन के अपने पड़ोसियों के साथ मतभेद की वजह से हैं। हम उन्हें सलाह देते हैं कि बातचीत के रास्ते पर वापस आएं और बिना जोर-जबरदस्ती और सेना के इस्तेमाल के बैगर शांति से हल निकालें।'

भारत और चीन के बीच अप्रैल-मई से तनातनी जारी है।  फिंगर एरिया, गलवन घाटी, हॉट स्प्रिंग और कोंगरुंग नाला समेत अनेकों इलाकों  में चीन ने घुसपैठ किया है। बीते तीन महीनों से दोनों देशों के बीच समझौतों का दौर जारी है। इसमें पांच लेफ्टीनेंट जनरल स्तर की वार्ता हुई लेकिन अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है। ताइवान की खाड़ी (Taiwan Strait) से लेकर हिमालयी इलाकों  (Himalayas)  तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party)  अपने पड़ोसी देशों को परेशान करने और अपना लाभ लेने में जुटा है। यह दक्षिण चीन सागर में प्रत्यक्ष तौर पर दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा, 'भारत-चीन सीमा पर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की उम्मीद करते हैं।' 

chat bot
आपका साथी