सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, एक हजार सैनिक वहीं रहेंगे

अमेरिका अपने एक हजार सैनिकों को सीरिया में ही रखेगा। इस आशय की जानकारी रविवार को द वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट से मिली।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:33 PM (IST)
सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, एक हजार सैनिक वहीं रहेंगे
सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू, एक हजार सैनिक वहीं रहेंगे
वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिका अपने एक हजार सैनिकों को सीरिया में ही रखेगा। इस आशय की जानकारी रविवार को द वाल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट से मिली। अमेरिकी प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

योजना के मुताबिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट(आइएस) का अंतिम गढ़ ध्वस्त होने के बाद सैनिकों की वापसी शुरू हो जाएगी। युद्धग्रस्त सीरिया में अमेरिका के अभी दो हजार सैनिक तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में अंतिम निर्णय लेना अभी बाकी है।

बीते 21 फरवरी को व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया था कि सीरिया छोड़ने से पहले अमेरिका अपने दो सौ सैनिकों को वहीं रखेगा। पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सारे सैनिकों को वापस बुला लेने की घोषणा की थी। ट्रंप के इस अचानक कदम से नाराज रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।

chat bot
आपका साथी