जल्द हो सकती है किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक, खुद दिए संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और दक्षिण कोरिया के नेता किम जोंग उन जल्द मुलाकात कर सकते हैं। ट्रंप ने खुद इसके संकेत दिए हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:57 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 09:57 AM (IST)
जल्द हो सकती है किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक, खुद दिए संकेत
जल्द हो सकती है किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक, खुद दिए संकेत

संयुक्त राष्ट्र, एपी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ चौथा शिखर सम्मेलन (fourth summit) जल्द ही होगी, जो परमाणु कूटनीति के कारण ठप हो गई थी।न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की बैठकों की शुरुआत से पहले जब पत्रकारों ने ट्रंप से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। तब कर यह स्पष्ट नहीं था कि उत्तर कोरिया के परमाणु-सशस्त्र पर बढ़ते राजनयिक गतिरोध के बीच बैठक के लिए एक और योजना काम कर रही है या नहीं।

ट्रंप और किम के बीच पिछली बार हुई हाई-प्रोफाइल बैठकों के बावजूद गतिरोध आया है। दरअसल, हाल ही में उत्तर कोरिया ने हाल ही में लघु-दूरी की मिसाइलों और तोपखाने प्रणालियों का परीक्षणों की किया था जो अमेरिकी सहयोगियों दक्षिण कोरिया और जापान पर हमला कर सकते हैं, जो हजारों अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करते हैं।

जब पत्रकारों ने उन सवाल किया कि क्या वह किम उन जोंग के साथ मुलाकात करने की कोई योजना बना रहे है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही हो सकता है। बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ सोमवार को मुलाकात की। ट्रंप संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले मंगलवार को भी बोलेंगे। करीब दो साल पहले उन्होंने उस पोडियम का इस्तेमाल किम जोंग उन को 'लिटिल रॉकेट मैन' के रूप में करने के लिए किया था और उत्तर कोरिया को नष्ट करने की धमकी दी थी।

तीन बार हुई है मुलाकात

जानकारी के लिए बता दें कि किंग जोंग अब तक तीन बार बैठक कर चुके हैं। सबसे पहले दोनों नेताओं के बीच जून 2018 में शिखर वार्ता हुई थी। तब दोनों ने कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु नष्ट करने पर सहमति जताई थी। इसके बादल दोनों ने हनोई में फरवरी, 2019 में शिखर सम्मेलन किया था।

हालांकि, उनकी ये बेठक विफल रही। दरअसल, अमेरिका चाहता था कि उत्तर कोरिया तत्काल प्रभाव पर अपने परमाणु हथियारों नष्ट कर दें लेकिन किम जोंग ने इसके बदले में ट्रंप के सामने प्योंयांग में लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को तुरंत हटाने की शर्त रख दी थी। इस वजह से दोनों नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद दोनों नेताओं की जुलाई में मुलाकात हुई थी।

chat bot
आपका साथी